राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 26 Sep 2019 10:09:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा, 16 अक्टूबर को होगी वोटिंग http://www.shauryatimes.com/news/57775 Thu, 26 Sep 2019 10:09:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=57775 चुनाव आयोग ने बिहार की एक राज्य सभा सीट को लेकर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। ये सीट राजद के राज्यसभा सांसद रहे देश के प्रतिष्ठित वकील राम जेठमलानी के निधन के बाद खाली हो गई थी। इस सीट पर चुनाव के लिए  27 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। चार अक्टूबर को इस सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी तो वहीं पांच अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी।

नामांकन पत्र की जांच के बाद नौ अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसके बाद 16 अक्टूबर को इस सीट के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह नौ बजे से शुरू होगी जो शाम चार बजे तक चलेगी। उसी दिन शाम पांच बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी।

इसके साथ ही उत्तरप्रदेश की भी एक सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है। ये सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई है।

]]>