राज्य ताइक्वांडो में लखनऊ टीम रही उपविजेता – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 08 Oct 2019 07:24:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 केडी सिंह बाबू व चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण सहित जीते कुल 38 पदक http://www.shauryatimes.com/news/59681 Tue, 08 Oct 2019 07:24:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=59681

राज्य ताइक्वांडो में लखनऊ टीम रही उपविजेता

लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम और चौक स्टेडियम के ताइक्वांडो प्रशिक्षुओं ने गाजियाबाद के सेंट टेरेसा स्कूल में गत तीन से 6 अक्टूबर तक आयोजित 38वीं यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण, 9 रजत व 14 कांस्य सहित कुल 38 पदक जीते। चैंपियनशिप के इन पदक विजेता खिलाडियों का वापसी पर सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी व लखनऊ ओलम्पिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद रफत जुबैर रिजवी (संस्थापक प्रबंध निदेशक, आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी) ने सम्मानित किया। इस चैंपियनशिप में लखनऊ की टीम ओवरआल उपविजेता रही। सैयद रफत ने कहा कि जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में लखनऊ के प्रशिक्षु बेहतर परिणाम देने लगे हैं और उम्मीद है लखनऊ के ताइक्वांडो में गोल्डन डेज की जल्द वापसी होगी। इस अवसर पर सैयद मीराज साजिद (निदेशक, आपरेशंस, आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी) व अन्य मौजूद थे। स्टेट चैंपियनशिप में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के प्रशिक्षुओं ने 10 स्वर्ण, 5 रजत व 8 कांस्य जबकि चौक स्टडियम के प्रशिक्षुओं ने 5 स्वर्ण, 4 रजत व 6 कांस्य पदक जीते।
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्णः फबीहा हफीज, शारदा कुमारी, कोमल दिवाकर, जागृति मग्गू, अदिति शुक्ला, खालिद हुसैन, शेख रक्सा जमील, शेख बिलाल अहमद, उस्मान हुसैन, जमील अहमद, आरिशा खान, संस्कृति कश्यप, ओयमन हुसैन, प्रांजल सक्सेना, खालिद हुसैन।
रजतः पूर्वा शुक्ला, जागृति मग्गू, शारदा कुमारी, अनवित कश्यप, सूर्यांश श्रीवास्तव, अनविता कश्यप, आराधना, आराध्य द्विवेदी, निखिल यादव।
कांस्य: प्रीति गौतम, मनीषा शर्मा, समर हुसैन, अंश कनौजिया, अदीब हुसैन, वैष्णवी शर्मा, प्रारंभ सिंह, आरजू कुमारी, अभिराज रस्तोगी, देवांश नेेगी, प्रिंस वर्मा, अदीब हुसैन, समर हुसैन, दीपक ।
]]>