रामलीला मैदान में आज प्रधानमंत्री रैली को करेंगे संबोधित – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 22 Dec 2019 05:07:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रामलीला मैदान में आज प्रधानमंत्री रैली को करेंगे संबोधित http://www.shauryatimes.com/news/70553 Sun, 22 Dec 2019 05:07:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70553 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नागिरकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच यह रैली होने वाली है। माना जा रहा है कि इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। रामलीला मैदान दरियागंज से काफी करीब है, जहां पिछले दिनों हिंसा भड़की थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने एक बयान में कहा कि 1731 अनधिकृत कॉलोनियों के 40 लाख निवासियों को मालिकाना हक देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए रैली की तैयारी की जा रही है। अनधिकृत कालोनियों के निवासियों द्वारा कुल 11 लाख हस्ताक्षर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापन के रूप में सौंपे जाएंगे।

RAF की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात

दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की अतिरिक्त इकाइयों को आज रैली में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

इस मुद्दे पर PM मोदी करेंगे बात

आज के संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के करीब 40 लाख निवासियों को मालिकाना हक देने के पार्टी के वादे पर बात करने की संभावना है, जिसे हाल ही में एक निर्णय के माध्यम से पूरा किया गया है।

रामलीला मैदान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम की रैली को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

]]>