राम मंदिर पर फैसले की पहली वर्षगांठ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 09 Nov 2020 07:54:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राम मंदिर पर फैसले की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था हुई बेहद सख्त http://www.shauryatimes.com/news/89901 Mon, 09 Nov 2020 07:54:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89901 राम मंदिर पर फैसले की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। रामजन्मभूमि परिसर की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार से नगर की शांति न भंग होने पाए। वहीं, दूसरी तरफ फैसले की वर्षगांठ मनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि पिछले वर्ष नौ नवंबर को भारत के सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर फैसला सुनाया गया था। सोमवार से फैसले का एक वर्ष पूरा हो गया जिसके बाद पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया और अब मंदिर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

अयोध्या की सीमाओं के साथ ही राम जन्मभूमि परिसर की तरफ जाने वाले सभी मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राम जन्मभूमि जाने वाले लोगों के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तो कोविड-19 के तहत जारी एडवाइजरी को लेकर अयोध्या में किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक लगा दी गई है।

डीआईजी एसएसटी दीपक कुमार ने अयोध्या में किसी भी प्रकार के आयोजन न करने की चेतावनी दी है साथ ही यह भी कहा कि यदि किसी भी प्रकार का आयोजन बिना अनुमति के किया जाएगा तो प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

]]>