राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंध नहीं हटाए जाएंगे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 12 Apr 2019 10:01:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंध नहीं हटाए जाएंगे http://www.shauryatimes.com/news/39339 Fri, 12 Apr 2019 10:01:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39339 अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंध अभी नहीं हटाए जाएंगे। हालांकि, राष्ट्रपति को प्रतिबंध और बढ़ाना अनावश्यक लगा। वाइट हाउस के पत्रकारों द्वारा मीडिया को भेजे गए ई-मेल के अनुसार, वाइट हाउस में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम चाहते हैं प्रतिबंध जस का तस बना रहे।’
उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंध को उचित करार देते हुए ट्रंप ने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास है कि कुछ बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, हम प्रतिबंधों को बढ़ा सकते थे, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता था।’ संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थाई उपप्रतिनिधि वू हेताओ ने बुधवार को कहा था कि उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों से सुरक्षा परिषद के प्रांसगिक प्रस्तावों के अनुसार देश की मानवीय सहायता प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वार्ता जारी रखने की कुंजी एक संतुलित तरीके से संबंधित पक्षों की उचित चिंताओं का समाधान करना है।
ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के बीच फरवरी के अंत में वियतनाम की राजधानी हनोई में दूसरी बैठक बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई थी।
]]>