राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत रहीं निकी हेली की जगह अपनी बेटी इवांका को देना चाहते हैं। – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 03 Oct 2020 07:46:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना संकट : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालत बिगड़ी अब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया http://www.shauryatimes.com/news/85960 Sat, 03 Oct 2020 07:46:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85960 दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो गई हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ के बाद ट्रंप को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में बताया है कि ट्रंप की उम्र, वजन और पहले से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत की वजह से उन्हें कोरोना वायरस से अधिक खतरा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप 74 साल के हैं और ओवरवेट (सामान्य से अधिक वजन) भी हैं. हालांकि, उन्हें बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, लेकिन उन्हें कोरोना से अतिरिक्त खतरा है क्योंकि उनके कई रिस्क फैक्टर हैं. ट्रंप को पहले से हार्ट की भी दिक्कत है.

हार्ट में हल्की समस्या और उच्च कोलेस्ट्रॉल के लिए ट्रंप दवाइयां भी लेते रहे हैं. जून में जारी स्वास्थ्य जानकारी के मुताबिक, ट्रंप का वजन 110 किलो (244 pounds) पहुंच गया था यानी वे मोटापे के दायरे में आ चुके थे. हालांकि, ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद व्हाइट हाउस के अधिकारी ने शुरुआत में बताया था कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उनमें हल्के बुखार और कफ के लक्षण थे.

अमेरिका के वान्डरबिल्ट यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग विशेषज्ञ विलियम स्काफनर कहते हैं कि ट्रंप 74 साल के हैं, वजन काफी है और पुरुष हैं, इन तीनों फैक्टर की वजह से वे कोरोना के गंभीर संक्रमण के खतरे का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप अगले कुछ दिन ठीक दिख सकते हैं, लेकिन अचानक गंभीर लक्षणों से घिर सकते हैं.

बता दें कि शुक्रवार को ट्रंप को अमेरिका के वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया. यहां पर उन्हें प्रेसिडेंशियल सुइट में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं और यहीं से वे अपना काम भी जारी रखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ट्रंप को यहां रखा जाएगा और उनकी कई तरह की जांच की जाएगी.

ट्रंप के डॉक्टर ने बताया कि उन्हें विटामिन डी, जिंक, Melatonin, Famotidine, Aspirin दवाएं दी जा रही हैं. इसके साथ-साथ एक्सपेरिमेंटल एंटीबॉडी भी उन्हें दी गई है. बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उन्हें भी हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था. इलाज के बाद जॉनसन ठीक हो गए थे.

]]>
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर विवाद: कश्मीर मसले में http://www.shauryatimes.com/news/49658 Tue, 23 Jul 2019 04:21:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49658 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले में मध्यस्थता का ऑफर दिया है. इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं, साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें मध्यस्थता करने को कहा था. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ये बयान देकर खुद ही फंस गए क्योंकि पहले भारत ने इस बयान को गलत बताया और बाद में कई अमेरिकी सांसदों की तरफ से भी ट्रंप की आलोचना की गई.

]]>
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उभयलिंगी अमेरिकियों को सेना में सेवा देने से इसलिए किया प्रतिबंधित http://www.shauryatimes.com/news/44443 Thu, 06 Jun 2019 06:31:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44443 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) अमेरिकियों को सेना में सेवा देने से इसलिए प्रतिबंधित किया है कि वे ‘‘काफी मात्रा में दवाएं’’ लेते हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप ने ब्रिटेन के आईटीवी टेलीविजन को साक्षात्कार में बताया कि डॉक्टर के निर्देश पर ली जाने वाली दवा के इस्तेमाल के नियमन को लेकर सेना में कड़े नियम हैं. ट्रंप ने कहा, ‘‘वे काफी मात्रा में दवा लेते हैं, उन्हें लेना पड़ता है और सेना में आपको दवा लेने की अनुमति नहीं है, आपको कोई दवा बेवजह लेने की अनुमति नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘और उन्हें दवा लेनी पड़ती है, ऑपरेशन के बाद उन्हें दवा लेनी होती है, उनके पास कोई विकल्प नहीं है.’’ लंबी कानूनी लड़ाई के बाद यह प्रतिबंध अप्रैल में लगाया गया था.

पेंटागन का कहना है कि यह पूर्ण प्रतिबंध नहीं है. लेकिन जो लोग खुद को उभयलिंगी के तौर पर सूचीबद्ध कराते हैं उनमें से अधिकतर पर प्रतिबंध है. इन नीतियों से वर्तमान सैनिकों पर भी असर पड़ने की संभावना है. ट्रंप की तीन दिवसीय ब्रिटेन यात्रा बुधवार को समाप्त हुई.

]]>
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इस महीने चार से अधिक दिनों के लिए इथियोपिया और आइवरी कोस्ट जाएंगी http://www.shauryatimes.com/news/38142 Thu, 04 Apr 2019 06:24:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38142  व्हाइट हाउस की सलाहकार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंपमहिलाओं की वैश्विक पहल को बढ़ावा देने के लिए अफ्रीका की यात्रा पर जाने की योजना बना रही हैं. इसकी अगुवाई इवांका ही कर रही हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इस महीने चार से अधिक दिनों के लिए इथियोपिया और आइवरी कोस्ट जाएंगी.

महिला आर्थिक सशक्तिकरण सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

व्हाइट हाउस ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इवांका ट्रंप के कार्यक्रम में आइवरी कोस्ट में महिला आर्थिक सशक्तिकरण सम्मेलन के साथ-साथ दोनों देशों के नेताओं, अधिकारियों और महिला उद्यमियों के साथ बैठक करना और स्थलों का दौरा करना शामिल है.

मार्क ग्रीन होंगे इवांका के साथ

इस यात्रा के दौरान अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी के प्रशासक मार्क ग्रीन इवांका के साथ होंगे. 

]]>
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में बुधवार को हुई बैठक बेनतीजा रही http://www.shauryatimes.com/news/25794 Thu, 03 Jan 2019 09:00:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25794 अमेरिकी सरकार के आंशिक रूप से ठप पड़े कामकाज पर गतिरोध को सुलझाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में बुधवार को हुई बैठक बेनतीजा रही. बैठक में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण की ट्रंप की मांग को लेकर रिपब्लिकन एवं डेमोक्रेट्स अपने-अपने रुख पर अड़े रहे. 

ट्रंप इस दीवार के लिए 5.2 अरब डॉलर की निधि मांग रहे हैं और उनके मुताबिक अमेरिका में अवैध आव्रजकों के प्रवेश को रोकने के लिए इस दीवार का बनना बेहद जरूरी है. वहीं डेमोक्रेट्स का कहना है कि इस तरह का कदम उठाना “करदाताओं के धन की बर्बादी” है. सिचुएशन रूम में हुई इस बेनतीजा बैठक के बाद कांग्रेस नेता और ट्रंप शुक्रवार को एक बार फिर मिलने पर सहमत हुए हैं. 

कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्य बृहस्पतिवार यानि 116वीं कांग्रेस के पहले दिन को शपथ ले सकते हैं. डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी का अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स का अध्यक्ष बनना तय है. ट्रंप ने बैठक के बाद ट्वीट किया, “कांग्रेस के रिपब्लिकन एवं डेमोक्रेट नेताओं के साथ सीमा सुरक्षा पर आज महत्वपूर्ण बैठक हुई. दोनों पक्षों का फंडिंग विधेयक को पारित कराने के लिए साथ काम करना जरूरी है जो राष्ट्र एवं उसके लोगों की रक्षा करे- यह सरकार का प्रथम एवं सबसे जरूरी कर्तव्य है.” 

वहीं पेलोसी ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उनकी योजना सीमा दीवार के लिए वित्तपोषण के बिना खर्च विधेयक पर डेमोक्रेटिक कानून के साथ आगे बढ़ने की है. गुरुवार से हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट्स को बहुमत हासिल होगा. 

]]>
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत रहीं निकी हेली की जगह अपनी बेटी इवांका को देना चाहते हैं। http://www.shauryatimes.com/news/13504 Wed, 10 Oct 2018 09:12:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=13504 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत रहीं निकी हेली की जगह अपनी बेटी इवांका को देना चाहते हैं। हालांकि ट्रंप और इवांका दोनों को यह डर है कि इस फैसले को लेकर उनपर वंशवाद के आरोप लग सकते हैं। मंगलवार को निकी हेली के इस्तीफे के बाद ट्रंप ने कहा कि अगर वंशवाद की शिकायत न हो, तो उनकी बेटी इवांका ट्रंप इस पोस्ट (यूएन में राजदूत) के लिए सही चॉइस होंगी। उन्होंने कहा कि इवांका विश्वसनीय राजदूत साबित होंगी।वंशवाद से लेना-देना नहीं : ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए इवांका सही पसंद हैं। इसका वंशवाद से बिल्कुल भी लेना-देना नहीं है। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि जो लोग भी इवांका को जानते हैं, उन्हें पता है कि वे इस पद के लिए सही उम्मीदवार होंगी।’ व्हाइट हाउस के लॉग में संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मैंने बहुत सारे नामों को सुना। इवांका का भी नाम सुना। इवांका का नाम कितना सही रहेगा? उन्होंने कहा, ‘इवांका का नाम सही रहेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैंने उन्हें चुना है। क्योंकि मुझे पर वंशवाद का आरोप लगाया जाएगा। लेकिन मुझे पूरा यकीन नहीं है कि दुनिया में कोई और भी (इस पद के लिए) सक्षम होगा।

राजदूत की दौड़ में शामिल नहीं : इवांका
ट्रंप की इस टिप्पणी के कुछ देर बाद इवांका ने ट्वीट कर कहा कि वे राजदूत की दौड़ में नहीं है। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘व्हाइट हाउस में इतने सारे महान सहयोगियों के साथ काम करना एक सम्मान है और मुझे पता है कि राष्ट्रपति (ट्रंप) राजदूत निकी हेली का अच्छा विकल्प (अच्छा उम्मीदवार) लेकर आएंगे। लेकिन मैं उम्मीदवार नहीं हूं।’

उधर, राष्ट्रपति अपनी पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डीना पॉवेल समेत कई लोगों के नाम पर विचार कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इनके नाम विचाराधीन हैं। हालांकि संवादाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इवांका की राजूदत की दौड़ में शामिल होंगी। ट्रंप ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि वह अगले दो से तीन हफ्तों में हेली के प्रतिस्थापन के नाम की घोषणा की उम्मीद करते हैं और कहा कि वह पूर्व दक्षिण कैरोलिना राज्यपाल और अन्य के उम्मीदवारों के बारे में बात करेंगे।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ट्रंप ने 46 वर्षीय हेली का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में भारतीय मूल की हेली के काम की तारीफ करते हुए उनके इस्तीफे की घोषणा की थी। हेली साल के अंत तक राजदूत पद पर रहेंगी।

]]>