राष्ट्रीय समिति की पहली वर्चुअल बैठक आज – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 08 Mar 2021 07:57:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रीय समिति की पहली वर्चुअल बैठक आज, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता http://www.shauryatimes.com/news/104611 Mon, 08 Mar 2021 07:57:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104611 भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोहों की तैयारी संबंधित  गतिविधियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय समिति की पहली वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार ने इस 75वें वर्षगांठ को ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। आजादी के 75 वर्ष अगले साल यानि 2022 के 15 अगस्त को पूरा होगा। बता दें कि यह समिति आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश देगी।

इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में 259 सदस्‍यीय समिति की बैठक होगी। इस समिति में अनेकों केंद्रीय मंत्री, मुख्‍यमंत्री, राज्‍यपाल, भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और अन्‍य राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और डॉ मनमोहन सिंह, मुख्‍य न्‍यायाधीश शरद अरविन्‍द बोबडे तथा नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित अमर्त्यसेन और कैलाश सत्‍यार्थी भी समिति के सदस्य हैं।

]]>