रिया को लेकर NCB के सामने शौविक ने किया बड़ा खुलासा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 05 Sep 2020 07:21:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रिया को लेकर NCB के सामने शौविक ने किया बड़ा खुलासा, रिया भी हो सकती है गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/82969 Sat, 05 Sep 2020 06:30:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82969 दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में पिछली रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही की है. इस केस में एनसीबी ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक तथा एक्ट्रेस के मददगार सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है. इन दिनों की गिरफ्तारी दिवंगत अभिनेता की मौत के केस में एक बड़ी कार्यवाही के रूप में देखी जा रही है. गिरफ्तारी के पश्चात् शौविक ने रिया चक्रवर्ती के बारे में बड़ा खुलासा किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शौविक चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने इस बात को कबूला है कि वह ड्रग्स अपनी बहन रिया चक्रवर्ती के लिए क्रय करता था. शौविक का इस बात को कबूल करना इस केस में एनसीबी की बड़ी उपलब्धि है. वहीं शौविक ने एनसीबी को बताया कि वह अपने कजिन बासित परिहार तथा जैद से डायरेक्ट कांटेक्ट था. शौविक एवं बासित की भेंट फुटबॉल क्लब में हुई थी. बासित ने शौविक की भेंट सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स दिया करता था.

वहीं बासित ने कहा है कि वह शौविक चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स क्रय करता था. शौविक एवं सैमुअल मिरांडा को एनसीबी के काननू की धारा 20(b), 28, 29, 27(A) के तहत हिरासत में ले लिया गया है. वहीं सैमुअल मिरांडा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दिवंगत अभिनेता के लिए ड्रग्स क्रय करता था. जैद के माध्यम से मिरांडा बड्स लिया करता था. सैमुअल को जैद का नंबर शौविक ने ही दिया था. इसी के साथ मामले की जांच लगातार की जा रही है.

]]>