रेलवे की रद्दी का कमाल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 10 Oct 2019 05:58:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रेलवे की रद्दी का कमाल, भारतीय रेलवे को हुई करोड़ों की कमाई http://www.shauryatimes.com/news/59922 Thu, 10 Oct 2019 05:58:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=59922 रद्दी बेचने से करोड़ो रुपये की कमाई की बात हजम नहीं होती है। लेकिन भारतीय रेलवे  को  दस सालों में  रद्दी बेचने से 35, 073 करोड़ रुपये की कमाई हुई। तीन उत्‍तरपूर्वी राज्‍यों के कुल वार्षिक बजट से भी यह रकम अधिक है। बेचे गए रद्दी में कोच समेत रेल ट्रैक और पुराने वैगन शामिल थे।

वरिष्‍ठ पत्रकार जितेंद्र सुराना और सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चलता है कि वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए सिक्किम को 7,000 करोड़ रुपये का बजट,   मिजोरम को 9,000 करोड़ रुपये और मणिपुर को 1,300 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

मध्‍यप्रदेश में मालवा-निमर क्षेत्र की सुराना ने रेलवे के इन आंकड़ों का खुलासा किया। भारतीय रेलवे ने बताया क‍ि इसने 2011-12 में रद्दी माल बेचकर 4,409 करोड़ रुपये का अधिकतम लाभ कमाया।

लेकिन वर्ष 2016-17 में यह कमाई 2,718 करोड़ रुपये ही थी।  इन रद्दियों में सबसे अधिक रेल ट्रैक बेचे गए। बता दें कि कुल दस सालों में केवल रेल ट्रैक को बेचने से 11,938 रुपये की कमाई हुई

]]>