लदंन: विकिलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे को आखिर क्यों पुलिस हिरासत में लिया गया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 12 Apr 2019 05:21:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लदंन: विकिलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे को आखिर क्यों पुलिस हिरासत में लिया गया http://www.shauryatimes.com/news/39276 Fri, 12 Apr 2019 05:21:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39276 लदंन में स्थित ईक्वाडोरियन एम्बेसी से विकिलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे को पुलिस हिरासत में लेने की जानकारी सामने आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक असांजे यहां पिछले सात साल से रहे रहे थे. पुलिस ने अंसाजे को गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी किया है. पुलिस का कहना है कि 2012 में कोर्ट में सरेंडर नहीं करने की वजह से असांजे को गिरफ्तार किया गया है.

अमेरिका ने 47 साल के असांजे के खिलाफ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के पब्लिकेशन की वजह से आपराधिक मामले दर्ज कर रखे हैं. असांजे पर ब्रिटेन की अदालत में भी बेल जंप करने का आरोप है. 2016 के चुनाव में असांजे पर रूस के लिए काम करने के आरोप भी लगाए जा चुके हैं. 2012 में असांजे ने ईक्वाडोरियन एम्बेसी में शरण ली थी. दिसंबर 2017 में असांजे को ईक्वाडोर की नागरिकता दी गई थी.

2010 में विकिलीक्स पर अमेरिकी सरकार के ईराक और अफगानिस्तान में युद्ध से संबंधित दस्तावेजों और वीडियो के जारी होने के बाद वो चर्चा में आए. इसके अलावा असांजे पर कई और भी प्रतिबंध लगाए गए थे. बता दें कि असांजे का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. असांजे ने गोपनीय दस्तावेज पब्लिश करने के लिए विकिलीक्स को बनाया था.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि असांजे को रूस में दूतावास बनाने की तैयारी भी की जा रही थी, पर ब्रिटेन की सरकार ने ऐसा होने से रोक दिया था. ईक्वाडोर की सरकार ने दावा किया था कि उसने पिछले साल मार्च से असांजे की इंटरनेट सेवा बंद कर थी सरकार का कहना था कि असांजे ने करार के खिलाफ जा कर काम कर रहे हैं.

]]>