लिखा हैप्पी हॉलीडेज – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Dec 2018 07:07:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Christmas Google Doodle: क्रिसमस पर गूगल ने बनाया डूडल, लिखा हैप्पी हॉलीडेज http://www.shauryatimes.com/news/24267 Tue, 25 Dec 2018 07:07:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24267 सर्च इंजन गूगल (Google) ने मंगलवार को क्रिसमस (christmas) के मौके पर इससे जुड़ा गूगल डूडल बनाया है। इस पर क्लिक करने से आपको ‘हैपी हॉलीडेज’ नजर आएगा। इस समय पूरे विश्व में छुट्टियों का सीजन होता है। इस खास डूडल में गूगल ने दो कुर्सियों पर सैंटा क्लोज को बैठाया है। इसके अलावा google के ‘ L’ अक्षर की जगह क्रिसमस ट्री बनाया गया है।


इसके अलावा कुर्सी पर बैठे एक सेंटा के हाथ में गिफ्ट है तो वहीं दूसरे सेंटा के पैरों के पास एक गिफ्ट बॉक्स रखा गया है।

बता दें कि हर साल 25 दिसंबर को बड़ा दिन यानि क्रिसमस (Christmas) मनाया जाता है। बच्चों को इस दिन सेंटा क्लॉज (Santa Claus) के आने और तोहफे मिलने का इंतजार रहता है, साथ ही इस दिन क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) भी सजाया जाता है। इस दिन ईसा मसीह के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट दिया जाता है।

]]>