लेकिन…” – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 26 Aug 2020 05:02:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पति की संपत्ति पर सिर्फ पहली पत्नी का अधिकार, दूसरी पत्नी नहीं कर सकती दावा, लेकिन… http://www.shauryatimes.com/news/82090 Wed, 26 Aug 2020 05:02:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82090 अगर किसी व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, तो पति की संपत्ति पर दावा करने का अधिकार सिर्फ पहली पत्नी को ही है. लेकिन दोनों शादियों से पैदा हुए बच्चों का संपत्ति पर अधिकार मिलेगा. ये बात मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस एसजे कथावाला और जस्टिस माधव जामदार की पीठ ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कही है.

दरअसल, 30 मई को महाराष्ट्र रेलवे पुलिस फोर्स के सब इंस्पेक्टर सुरेश हटानकर की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने की वजह से मौत हो गई थी. राज्य सरकार ने ड्यूटी के दौरान कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों को 65 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस मुआवजे पर सुरेश की दोनों पत्नियों ने अपने अधिकार का दावा किया था. जस्टिस कथावाला और जस्टिस जामदार की पीठ सुरेश हटानकर की दूसरी पत्नी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

सुरेश की दूसरी पत्नी की बेटी श्रद्धा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मुआवजे की राशि पर अपनी आनुपातिक हिस्सेदारी का अधिकार जताया था. मुआवजे के हकदार का निर्णय होने से पहले सरकार ने सारी साशि को कोर्ट में जमा करवा दिया था.

]]>
कमल हासन का ऐलान, तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी, लेकिन… http://www.shauryatimes.com/news/31166 Fri, 08 Feb 2019 06:31:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31166  अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर अकेले चुनाव लडे़गी. इस बयान के जरिये हासन ने गठबंधन में शामिल होने की अपनी नीति में बदलाव का संकेत दिया है.

द्रविड़ पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं
हासन (64) ने यहां पत्रकारों को बताया, “हम साफ नीयत से लोगों की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं. हम किसी भी द्रविड़ पार्टी के साथ गठबंधन न करके अपनी साफ सुथरी छवि बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं.”

39 लोकसीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला
हासन से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों और पुदुच्चेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, हासन ने कहा, “हमने ऐसा ही फैसला किया है.” इससे पहले हासन ने कहा था कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी.

उल्लेखनीय है कि अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने अक्‍टूबर में कहा था कि उनकी पार्टी एमएनएम 20 सीटों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम फैसला करेगी. इनमें 18 ऐसी सीटें हैं, जो विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने से खाली हुई हैं.

]]>
‘2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए की ही सत्‍ता में होगी वापसी, लेकिन…!’ http://www.shauryatimes.com/news/9973 Sat, 01 Sep 2018 08:47:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=9973 अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा 30-40 सीटें गंवा सकती है, हालांकि सत्ता में वापसी एनडीए की ही होगी। यह कहना है केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का। चुनाव से पहले उनके इस बयान के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। वहीं, गुजरात में पाटीदार आरक्षण के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे आरक्षण के मुद्दे को हल करने के लिए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और भाजपा के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करने के लिए भी तैयार थे। बता दें कि शिक्षा और सरकारी नौकरियों में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को दबाए जाने के लिए पटेल अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं।'2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए की ही सत्‍ता में होगी वापसी, लेकिन...!'

पाटीदारों का मुद्दा हल नहीं हुआ तो….
इस बीच अठावले ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाटीदारों के मुद्दे को वक्त पर हल नहीं किया गया, तो अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को गुजरात में दो से तीन सीटों पर नुकसान झेलना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘चूंकि पाटीदार सत्तारूढ़ दल (भाजपा) के खिलाफ हो गए है, इसलिए पिछले गुजरात चुनावों में भाजपा ने लगभग 15-20 सीटें गंवा दीं। यदि ऐसी ही स्थिति बनी रहती है, तो भाजपा 201 9 में दो-तीन लोकसभा सीटों को खो सकती है।’

‘हार्दिक को भाजपा नेताओं से बात करने की जरूरत’
हार्दिक पटेल का नाम लेते हुए अठावले ने कहा, ‘मैं हार्दिक को समझाने के लिए फोन पर उनसे बात करने की कोशिश करूंगा। केवल बातचीत ही इस मुद्दे को हल कर सकती है। मैं केंद्र में उनके और भाजपा के बीच मध्यस्थ बनने के लिए भी तैयार हूं। यदि वह सहमत हैं, तो मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उन्हें (हार्दिक) ले जाऊंगा।’ आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने एक बार हार्दिक से कहा कि अगर वह भाजपा के पक्ष में रहते हैं तो वह वांछित परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। मैंने उनसे कहा कि उन्हें कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर कुछ भी नहीं मिलेगा। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को हल करने के लिए उन्हें भाजपा नेताओं से बात करने की जरूरत है।’

कोटा के बारे में बोलते हुए अठावले ने कहा कि सामान्य वर्ग में आने वाले सभी समुदाय, गुजरात में पाटीदार, महाराष्ट्र में मराठा और हरियाणा में जाट को आरक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ’50 फीसद तक ही आरक्षण की सीमा है, इसलिए संसद को पहले 25 फीसद के अतिरिक्त कोटा की अनुमति देने के लिए संविधान में संशोधन करने की जरूरत है। हम इससे उन लोगों को बाहर कर सकते हैं जो 8 लाख रुपये से अधिक कमाते हैं। एनडीए सहयोगियों की बैठक में मैंने यह भी प्रधानमंत्री को सुझाव दिया है।’

]]>
जब पंडित नेहरू ने वाजपेयी के लिए कहा- ”ये हमेशा मेरी आलोचना करते हैं, लेकिन…” http://www.shauryatimes.com/news/8645 Thu, 16 Aug 2018 06:47:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=8645 1957 में जब अटल बिहारी वाजपेयी बलरामपुर से पहली बार लोकसभा सदस्‍य बनकर पहुंचे तो सदन में उनके भाषणों ने तत्‍कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बेहद प्रभावित किया. विदेश मामलों में वाजपेयी की जबर्दस्‍त पकड़ के पंडित नेहरू कायल हो गए. उस जमाने में वाजपेयी लोकसभा में सबसे पिछली बेंचों पर बैठते थे लेकिन इसके बावजूद पंडित नेहरू उनके भाषणों को खासा तवज्‍जो देते थे.जब पंडित नेहरू ने वाजपेयी के लिए कहा- ''ये हमेशा मेरी आलोचना करते हैं, लेकिन..."

इन स्‍टेट्समैन नेताओं के रिश्‍तों से जुड़े कुछ किस्‍सों का वरिष्‍ठ पत्रकार किंगशुक नाग ने अपनी किताब ‘अटल बिहारी वाजपेयी- ए मैन फॉर ऑल सीजन’ में जिक्र किया है. उन्‍होंने लिखा है कि दरअसल एक बार जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर आए तो पंडित नेहरू ने वाजपेयी से उनका विशिष्‍ट अंदाज में परिचय कराते हुए कहा, “इनसे मिलिए. ये विपक्ष के उभरते हुए युवा नेता हैं. मेरी हमेशा आलोचना करते हैं लेकिन इनमें मैं भविष्य की बहुत संभावनाएं देखता हूं.”

इसी तरह यह भी कहा जाता है कि एक बार पंडित नेहरू ने किसी विदेशी अतिथि से अटल बिहारी वाजपेयी का परिचय संभावित भावी प्रधानमंत्री के रूप में कराया.

नाग ने अपनी किताब में 1977 की एक घटना का जिक्र किया है जिससे पता चलता है कि पंडित नेहरू के प्रति वाजपेयी के मन में कितना आदर था. उनके मुताबिक 1977 में जब वाजपेयी विदेश मंत्री बने तो जब कार्यभार संभालने के लिए साउथ ब्‍लॉक के अपने दफ्तर पहुंचे तो उन्‍होंने गौर किया कि वह पर लगा पंडित नेहरू की तस्‍वीर गायब है. उन्‍होंने तुरंत अपने सेकेट्री से इस संबंध में पूछा. पता लगा कि कुछ अधिकारियों ने जानबूझकर वह तस्‍वीर वहां से हटा दी थी. वो शायद इसलिए क्‍योंकि पंडित नेहरू विरोधी दल के नेता थे. लेकिन वाजपेयी ने आदेश देते हुए कहा कि उस तस्‍वीर को फिर से वहीं लगा दिया जाए.

अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में 10 अनसुनी बातें जानिए: 
1. अटल बिहारी वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्‍होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था.
 
2. अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में पहली बार 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री बने थे
 
3. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कानपुर के डीएवी कॉलेज में अपने पिता के साथ कानून की पढ़ाई की है. दोनों एक ही कमरे में रहते थे.
 
4. प्रधानमंत्री रहते हुए नेशनल हाईवेज डेवलप प्रोजेक्‍ट (एनएचडीपी) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) जैसी बड़ी और प्रमुख योजनाएं उन्‍हीं के कार्यकाल में शरू की गईं. एनएचडीपी के तहत देश के चार प्रमुख महानगरों मुंबई, दिल्‍ली, चेन्‍नई ओर कोलकाता को आपस में सड़क से जोड़ा गया. वहीं पीएमजीएसवाई के तहत देश के गांवों को जोड़ने के लिए हर मौसम में कारगर सड़कों का जाल बिछाया जाना था.
 
5. प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारने और विश्‍व में देश की बेहतर छवि बनाने के लिए निजीकरण को लेकर अभियान भी चलाया.
 
6. अटल बिहारी वाजपेयी 9 बार सांसद के रूप में लोकसभा पहुंचे. साथ ही दो बार राज्‍यसभा भी पहुंचे.
 
7. 1977 में अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री बने. वे मंत्री बनने वाले जन संघ के पहले सदस्‍य हैं.
 
8. वाजपेयी को 1992 में पद्मविभूषण और 1994 में बेस्‍ट पार्लियामेंटेरियन अवॉर्ड मिला.
 
9. 2014 में राष्‍ट्रपति कार्यालय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को देश का सर्वोच्‍च सम्‍मान देने की घोषणा की थी.
 
10. उन्‍हें लोग प्‍यार से ‘बाप जी’ भी कहते हैं. 2005 के बाद स्‍वास्‍थ्‍य कारणों के चलते सार्वजनिक जीवन से दूर होते चले गए.

]]>