लोकसभा चुनाव-2019 के तहत उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद उदित राज को लगा बड़ा झटका – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Apr 2019 07:06:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लोकसभा चुनाव-2019 के तहत उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद उदित राज को लगा बड़ा झटका http://www.shauryatimes.com/news/40586 Tue, 23 Apr 2019 07:06:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40586 Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव-2019 के तहत उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद उदित राज को बड़ा झटका लगा है। नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने उनका टिकट काटकर मशहूर गायक हंसराज हंस को उम्मीदार घोषित किया है।

वहीं, खबर आ रही है कि टिकट नहीं मिलने पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद डॉ. उदित राज भाजपा से बगावत कर सकते हैं। उन्होंने सुबह ही मीडिया से कहा था कि पार्टी द्वारा टिकट की घोषणा इंतजार का कर रहे हैं, पार्टी के निर्णय के बाद अगला कदम उठाएंगे। बताया जा रहा है कि उनके बागी तेवर की वजह से इस सीट पर टिकट की घोषणा में देरी हो रही था। पार्टी उनकी जगह हंस राज हंस को चुनाव लड़ाने का फैसला कुछ दिन पहले ही कर चुकी थी।

]]>