लोगों की मदद के लिए अब भी हैं तैयार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 17 Apr 2021 10:27:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सोनू सूद हुए कोरोना से संक्रमित, लोगों की मदद के लिए अब भी हैं तैयार http://www.shauryatimes.com/news/108931 Sat, 17 Apr 2021 10:27:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=108931 सोनू सूद का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर दी हैl इसमें उन्होंने लिखा है, ‘कोरोना वायरस मोड और स्पिरिट सुपर पॉजिटिव हैl नमस्कार दोस्तों मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया हैl इसलिए मैंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया हैl चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किल को ठीक करने काl याद रहे कोई भी तकलीफl मैं हमेशा आपके साथ हूं, सोनू सूदl’

सोनू सूद फिल्म अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने कई लोगों की सहायता की थीl कोरोना महामारी के दौरान पिछले वर्ष उन्होंने लोगों की मदद की थीl दरअसल पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैल रही हैl कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैंl

बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैंl अब सोनू सूद भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैंl हाल ही में सोनू सूद कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने पंजाब पहुंचे थेl इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि वह लोगों से अपील करते हैं कि जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन की डोज नहीं लो है वह जल्दी से लगवा ले।

सोनू सूद ने हाल ही में कई मजेदार वीडियो बनाकर लोगों से खुद का व्यवसाय शुरू करने की अपील की थीl इसके चलते कभी वह चाकू में धार निकाल रहे थेl तो कभी वह डोसा बना रहे थेl इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह कमाने के लिए कोई उद्यम शुरू कर सकते हैl इसके लिए वह आवश्यक चीजें भी उपलब्ध कराने के लिए तैयार थेl सोनू सूद के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैl

 

]]>