वहीं निफ्टी 65.35 अंकों की गिरावट के साथ 11863.40 पर बंद हुआ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 29 May 2019 10:48:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Sensex 247.68 अंक टूटकर 39502 के स्‍तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 65.35 अंकों की गिरावट के साथ 11863.40 पर बंद हुआ http://www.shauryatimes.com/news/43475 Wed, 29 May 2019 10:48:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43475 बुधवार को निफ्टी और सेंसेक्‍स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्‍स 247.68 अंक टूटकर 39,502 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 65.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,863.40 पर बंद हुआ। 30 मई को फ्यूचर्स एंड ऑप्‍शंस की एक्‍सपायरी है। कुल मिलाकर लगभग 1,051 शेयरों में बढ़त रही और 1,493 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्‍यादा गिरावट पीएसयू बैंकों में दर्ज की गई।

गेनर्स एंड लूजर्स: निफ्टी में शामिल जिन कंपनियों में सबसे ज्‍यादा तेजी दर्ज की गई उनमें भारती इन्‍फ्राटेल (2.60 फीसद), सन फार्मा (2.12 फीसद), टीसीएस (1.99 फीसद), गेल (1.89 फीसद) और एचसीएल टेक (1.33 फीसद) शामिल हैं। वहीं, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील में (4.42 फीसद), एसबीआई (3.35 फीसद), टाटा स्‍टील (2.87 फीसद), ZEEL (2.59 फीसद) और आईसीआईसीआई बैंक में 2.58 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। 

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल: सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्‍टर्स में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.81 फीसद, निफ्टी मेटल में 1.86 फीसद, निफ्टी ऑटो में 1.38 फीसद और निफ्टी बैंक में 0.96 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

गिरावट में भी इन शेयरों में आया जबरदस्‍त उछाल: बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिनमें 36 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। उदाहरण के तौर पर मैग्‍नम वेंचर्स में 36 फीसद, एड-शॉप प्रमोशंस में 32 फीसद, एबीसी इंडिया में 28 फीसद, माइंडटेक इंडिया लि. में 22.54 फीसद और नर्मदा जिलेटिंस के शेयरों में 20.26 फीसद तक का उछाल दर्ज किया गया।  

]]>