विजय माल्या – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 27 Aug 2020 11:37:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अवमानना केस: सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े विजय माल्या की याचिका पर फैसला किया सुरक्षित http://www.shauryatimes.com/news/82192 Thu, 27 Aug 2020 11:37:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82192 सुप्रीम कोर्ट की आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराए जाने के खिलाफ भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया. विजय माल्या की तरफ से 2017 में इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी.

विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की
आपको बता दें कि विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को 40 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 280 करोड़ रुपये) ट्रांसफर किए थे. फिर सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को इस मामले में अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था. माल्या ने कोर्ट के आदेश पर अपनी संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा सच्चाई से नहीं बताया था, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने उसे अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में चल रही सुनवाई से जुड़ा एक दस्तावेज फाइलों से गायब हो गया था. जिसके बाद जस्टिस यूयू ललित और अशोक भूषण की बेंच ने 20 अगस्त तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी. दरअसल इस मामले में शामिल सभी पार्टियों ने नई प्रतियां दाखिल करने के लिए और समय मांगा था.

]]>
विजय माल्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई http://www.shauryatimes.com/news/50525 Mon, 29 Jul 2019 07:24:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50525  भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब शुक्रवार 2 अगस्त को सुनवाई होगी। माल्या ने संपत्तियों को जब्त करने से रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

]]>