वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा-ममता के नेतृत्व में तरक्की कर रहा बंगाल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 03 Mar 2021 10:22:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा-ममता के नेतृत्व में तरक्की कर रहा बंगाल, केंद्र के आंकड़े दे रहे गवाही http://www.shauryatimes.com/news/104133 Wed, 03 Mar 2021 10:22:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104133 कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी पारा बढ़ गया है. बुधवार को एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल तरक्की कर रहा है, अर्थनीति में केंद्रीय रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल सबसे बेहतर स्थिति में है, 2019-20 के रिपोर्ट में बंगाल का GDP ग्रोथ सभी प्रदेशों में सबसे अधिक था.

वित्त मंत्री अमित मित्रा ने आगे कहा कि जब ममता बनर्जी सरकार में आई थीं तो बंगाल की GDP साढ़े चार लाख करोड़ थी, जो अब 12 लाख करोड़ हो गई है, यानी तीन गुना वृद्धि हुई है, बंगाल में एक भी आदमी नहीं है, जो मुफ्त में अनाज नहीं पाता है, हमारी सरकार रोटी, कपड़ा, मकान पर फोकस करती है. सभी लोगों के पास स्वास्थ्य इंश्योरेंस स्कीम है. अमित मित्रा ने आगे कहा कि जब हमारी सरकार बनी, तो राजस्व 21 हजार करोड़ था, जो अब बढ़कर 75 हजार करोड़ पहुंच गया है, मनरेगा में बंगाल नंबर वन, लघु उद्योग में बंगाल नंबर वन, किसानों की आमदनी तीन गुना बढ़ चुकी है, बहुत गलतफहमी फैलाई जा रही है, केंद्रीय सरकार के आंकड़े के अनुसार बंगाल नंबर वन है.

अमित मित्रा ने कहा कि आज बंगाल सीमेंट हब बन चुका है, टाटा ने कई बड़े निवेश किए हैं, TCS में 44 हजार लोग यहां काम कर रहे हैं, 37 वर्ष से लेफ्ट फ्रंट सत्ता में थी, हम जब आए तो 55 हजार यूनिट बंद हो चुकी थी, वहां से हमने शुरू किया, बंगाल के एक इलाके से पूरे देश में 13 फीसदी स्टील निर्यात होता है.

]]>