विपक्ष – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Jul 2019 09:23:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विपक्ष के ‘चेहरों’ को अपना बना रही भाजपा, बड़े नेताओं पीढ़ियों को जोड़ने के साथ महापुरुषों को दिया सम्मान http://www.shauryatimes.com/news/49094 Wed, 17 Jul 2019 09:23:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49094 विपक्ष के बड़े चेहरों को अपना बनाने में भाजपा फिर सक्रिय हो गई है। दिवंगत हो चुके बड़े नेताओं के पुत्र-पुत्रियों को साथ जोड़ने के साथ ही उनकी याद में कार्यक्रमों का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती-पुण्यतिथि मनाने के साथ ही भाजपा ने अब उनके पुत्र नीरज शेखर को भी पार्टी में शामिल कर लिया है।

नीरज शेखर ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राज्यसभा और समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने से पहले नीरज शेखर ने भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। भाजपा एमएलसी यशवंत सिंह तो पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती और पुण्यतिथि मनाने के साथ ही उनके विचारों के प्रसार में पहले से ही जुटे हैं।

विपक्ष के महापुरुषों पर अपना हक जमाया

पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने विपक्ष के महापुरुषों पर अपना हक जमा लिया। इसकी वजह यह रही कि विपक्षी दलों ने अपने आइकान को उतनी तरजीह नहीं दी जितनी भाजपा ने दी। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की गुजरात में प्रतिमा स्थापित करने के लिए देशभर से लोहा जुटाने के क्रम में उत्तर प्रदेश में भी भाजपा ने खूब भाग-दौड़ की। पटेल की जयंती व पुण्यतिथि पर कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले ही नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति अपना भावनात्मक लगाव जाहिर किया और उनसे जुड़े स्थलों का तीर्थ के रूप में विकास किया। कभी बसपा ने आंबेडकर के नाम के सहारे अपनी जमीन तैयार की तो दूसरे दलों के लोग किनारे हो गए थे। तब बसपा उन पर अपना हक जमाने लगी थी, लेकिन भाजपा ने इस मिथक को तोड़ा और कांशीराम की भी तस्वीरें अपने मंचों पर लगाई।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तो समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर समेत कई बड़े नेताओं की स्मृति में एक बड़ा आयोजन किया और उनके नाम पर सड़क बनाने की भी घोषणा की। उप्र-उत्तराखंड से जुड़े हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री रीता बहुगुणा पहले मंत्री और अब सांसद हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी भी आखिरी दिनों में भाजपा के मंच पर भी गए। जीवनभर कांग्रेसी रहे पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की याद में भी भाजपा आयोजन करती है और उनके पुत्र फतेहबहादुर सिंह भाजपा के विधायक हैं। 

नीरज शेखर ने भाजपा का दामन थाम लिया

राज्यसभा की सदस्यता और सपा से इस्तीफा देने के बाद नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा महासचिव अनिल जैन व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी मौजूद रहे। नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा और सपा से इस्तीफा दे दिया था। नीरज और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान खटास पैदा हो गई थी। 

]]>