विराट कोहली ने स्वीकार किया कि- RCB के हालात बहुत खराब – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 03 Apr 2019 07:12:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विराट कोहली ने स्वीकार किया कि- RCB के हालात बहुत खराब, टीम में करेंगे बदलाव http://www.shauryatimes.com/news/38018 Wed, 03 Apr 2019 07:12:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38018 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम मौजूदा आईपीएल में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है और कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के लिए हालात खराब हैं. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में उनकी टीम पासा पलट देगी. आरसीबी को आईपीएल-2019 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने आने वाले मैचों में टीम में बदलाव के संकेत भी दिए.

कोहली ने कहा,‘टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और हालात बहुत खराब हैं, हमें विश्वास रखना होगा कि हालात बदल सकते हैं. हमने मुंबई में अच्छा खेला, लेकिन हमें सुधार करना होगा. हमें भरोसा बनाए रखना होगा.’

उन्होंने कहा,‘टूर्नामेंट बहुत लंबा नहीं है लिहाजा आपको सर्वश्रेष्ठ एकादश तय करना होगा. हम देखेंगे कि टीम में संतुलन कैसे बन सकता है और कैसे हमारे खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन कर पाते हैं.’

कोहली ने कहा कि उन्हें राजस्थान के खिलाफ मंगलवार को कुछ रन और बनाने चाहिए थे. उन्होंने कहा,‘हम अधिक प्रतिस्पर्धी थे, लेकिन 15-20 रन पीछे रह गए. 160 का स्कोर ठीक था, लेकिन ओस के कारण 15 रन और होते तो बेहतर रहता.’

आरसीबी के क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच भी छोड़े. कोहली ने कहा कि इस तरह की गलतियां आगे नहीं की जा सकतीं. पर्पल कैप पा चुके आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन हम मैच जीतते तो बेहतर होता. यह हमारी लगातार चौथी हार है, लेकिन अभी दस मैच और खेलने हैं. हमें सकारात्मक सोचना होगा.’

नेहरा बोले- समय हाथ से निकल रहा है, मौकों का फायदा उठाना होगा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का मानना है कि उनकी टीम के पास अब समय नहीं है और उसे मौजूदा आईपीएल सत्र में जीत की राह पर लौटने के लिए हाथ आए हर मौके का फायदा उठाना होगा .

नेहरा ने कहा,‘आप मैच तभी जीत सकते हैं जब हाथ आए हर छोटे मौके का फायदा उठाने में कामयाब रहते हैं. अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है क्योंकि सिर्फ 14 मैच खेलने हैं.’ उन्होंने कहा कि कुछ करीबी मुकाबले जीतने से ही आरसीबी लय हासिल कर सकेगी.

उन्होंने कहा,‘यदि आप दो करीबी मुकाबले जीतते हैं तो दो जीत और दो हार होती, जो ठीक था. शीर्ष और सबसे नीचे की टीम में ज्यादा फर्क नहीं है. हमने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार छह मैच जीतकर क्वालिफाई कर गई हैं और टूर्नामेंट भी जीता है.’

]]>