विराट कोहली भी अजिंक्य रहाणे की पारी के बने फैन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 27 Dec 2020 10:13:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विराट कोहली भी अजिंक्य रहाणे की पारी के बने फैन, लिखा- जिंक्स तुमने कमाल कर दिया http://www.shauryatimes.com/news/96065 Sun, 27 Dec 2020 10:13:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96065 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तान कर रहे अजिंक्य रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी बल्लेबाजी का धार दिखाते हुए बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रहाणे की इस पारी के दम पर मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है और पहली पारी में उसे 82 रन की बढ़त मिल गई है। फिलहाल रहाणे शतक लगाकर क्रीज पर हैं और 104 रन बनाकर नाबाद हैं।

अजिंक्य रहाणे की इस पारी के टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली मुरीद हो गए। रहाणे का ये शतक उस वक्त आया जब विरोधी टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो रहे थे और टीम इंडिया पांच विकेट गंवा चुकी थी। रहाणे का साथ रवींद्र जडेजा ने भी भरपूर तरीके से निभाया और वो भी फिलहाल 40 रन बनाकर नाबाद हैं। विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्वीट किया और लिखा कि, हमारे लिए एक और बेहतरीन दिन। टेस्ट क्रिकेट अपने बेस्ट पर है। साथ ही उन्होंने लिखा कि जिंक्स के द्वारा बेहतरीन पारी।

इससे पहले भी विराट कोहली ने खेल के पहले दिन भी टीम इंडिया की तारीफ की थी जब भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 195 रन पर ऑल आउट कर दिया था। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के जवाब में मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट पर 277 रन बना लिए हैं और 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है। अब टीम इंडिया की यही कोशिश होगी कि वो मैच के तीसरे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाए और पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर ले। अगर टीम इंडिया ने बड़ी बढ़त ले ली तो फिर मेजबान टीम मुसीबत में आ सकती है।

 

]]>