विराट कोहली – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 05 Nov 2020 07:19:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विराट कोहली दुनियाभर के युवाओं के लिए सच्चे आदर्श हैं : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर http://www.shauryatimes.com/news/89430 Thu, 05 Nov 2020 07:19:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89430 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्में इस बल्लेबाज ने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है। टीम इंडिया के कप्तान के जन्मदिन पर दुनियाभर से उनको बधाई संदेश मिल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और डॉक्टर हर्षवर्धन ने दिल्ली के लाल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।

दिल्ली में जन्में विराट कोहली ने अंडर 19 विश्व कप में कप्तानी के दम पर टीम को चैंपियन बनाया और अब वह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। विराट का सफर दिल्ली से शुरू हुआ था और आज वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। 32वें जन्मदिन पर कोहली को भारत के राजनेताओं ने भी बधाई दी है।

देश व दुनिया भर के युवाओं के आदर्श विराट कोहली को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। । आप हमेशा ही अपने खेल से ऐसे ही सभी को गौरवान्वित करते रहेंगे .

विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई, वो दुनियाभर और देश के युवाओं के लिए सच्चे आदर्श हैं। आप अपने खेल से हमेशा ही हम सभी को गर्व महसूस कराते रहें।

“वही सिर्फ ना दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं बल्कि सबसे अच्छे इंसान भी हैं। लॉक डाउन के समय जिस तरह से उन्होंने हजारों लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया वो मानवता का सबसे अच्छा उदाहरण है। भारतीय कप्तान और दिल्ली के लाल को जन्मदिन दिन की बधाई”

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनको फिटनेस का नया ट्रेंड सेट करने वाला बताया। सुरेश रैना ने भी अपने साथ उनकी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए जन्मदिन पर शुभकामना संदेश दिया।  पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक हो किंग कोहली।

]]>
विराट कोहली के बयान का सम्मान करते: कपिल देव http://www.shauryatimes.com/news/51023 Fri, 02 Aug 2019 07:25:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51023 भारतीय टीम का कोच चुनने के लिए बनाई गई गठित क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के अध्यक्ष कपिल देव ने कहा है कि वह मौजूदा कप्तान विराट कोहली के उस बयान का सम्मान करते हैं, जिसमें उन्होंने मौजूदा कोच रवि शास्त्री को पद पर बनाए रखने की वकालत की थी. कोहली ने विंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले कहा था कि अगर शास्त्री अपने पद पर बने रहते हैं तो टीम इससे खुश होगी.

]]>
कैरेबियाई टीम के खिलाफ नया इतिहास रच देंगे: विराट कोहली http://www.shauryatimes.com/news/50725 Tue, 30 Jul 2019 13:02:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50725 विराट कोहली का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का रहा है। एक बार फिर से टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है और वहां भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम इंडिया टी 20 सीरीज और फिर टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें कप्तान विराट कोहली पर जरूर टिकी रहेगी और उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस भी होगी। इस वनडे सीरीज के दौरान अगर विराट ने 19 रन बना लिए तो वो कैरेबियाई टीम के खिलाफ एक नया इतिहास रच देंगे।

]]>
विराट कोहली, कप्तान केन विलियम्सन को पहले हरा चुके http://www.shauryatimes.com/news/48001 Mon, 08 Jul 2019 08:44:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48001 वर्ल्‍ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 9 जुलाई को भारत और न्‍यूजीलैंड एक दूसरे भिड़ेंगे. यह मैच कई मायनों में 2008 अंडर 19 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल जैसा ही है. दरअसल बतौर कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को सेमीफाइनल में पहले हरा चुके हैं. ऐसा  2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुआ है.

]]>
विराट कोहली अपनी उपलब्धियों का खजाना भरते जा रहे http://www.shauryatimes.com/news/46810 Thu, 27 Jun 2019 13:30:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46810 30 साल के विराट ने लगातार रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रखा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 72 रनों की पारी के दौरान 37 रन बनाते ही उन्होंने एक साथ दो दिग्गजों को पछाड़ दिया. दरअसल, गुरुवार को मैनचेस्टर में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 37 रन बनाते ही उन्होंने सबसे तेज 20,000 इंटरनेशनल रन (टेस्ट+ वनडे + टी-20 इंटरनेशनल) पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. विराट ने यह कारनामा महज 417 पारियों में किया.

]]>
स्कूली बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया विराट कोहली: ICC http://www.shauryatimes.com/news/46123 Fri, 21 Jun 2019 07:25:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46123 विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से पहले साउथैम्पटन में स्कूली बच्चों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया. इस दौरान कोहली के अलावा, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल जैसे अन्य भारतीय क्रिकेटर भी बच्चों के साथ मौजूद थे.

]]>
विराट कोहली और मीराबाई चानू को खेल रत्न पर उठे सवाल… http://www.shauryatimes.com/news/11740 Fri, 21 Sep 2018 08:27:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=11740 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विवादों में छा गया है. जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने खेल मंत्रालय और पुरस्कार समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खेल रत्न के लिए जब उनके अंक ज्यादा थे, तो उन्हें कैसे इस पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया.

सरकार ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (शून्य अंक) और वर्ल्ड चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू (44 अंक) को संयुक्त रूप खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है. 11 सदस्यीय सलेक्शन पैनल ने दोनों को देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार के लिए चुना है.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विवादों में छा गया है. जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने खेल मंत्रालय और पुरस्कार समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खेल रत्न के लिए जब उनके अंक ज्यादा थे, तो उन्हें कैसे इस पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया.  सरकार ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (शून्य अंक) और वर्ल्ड चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू (44 अंक) को संयुक्त रूप खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है. 11 सदस्यीय सलेक्शन पैनल ने दोनों को देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार के लिए चुना है.  दरअसल, विराट कोहली के खाते में अंक इस वजह से नहीं है, क्योंकि क्रिकेट में इसके लिए कोई मापदंड तय नहीं किया गया है. यह ओलंपिक स्पोर्ट्स नहीं है. पुरस्कार समिति के एक सदस्य ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि क्रिकेट के लिए कोई मापदंड नहीं रहने की वजह से क्रिकेटर का नाम आपसी सहमति से चुन लिया जाता है और इसके बाद यह विवाद का कारण बन जाता है.  एक नजर खेल रत्न के लिए स्कोर पर-  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट दोनों के 80-80 अंक रहे. दूसरी तरफ इस बार खेल रत्न के लिए कई ऐसे दावेदार हैं, जिनके पास मीराबाई चानू से ज्यादा अंक हैं.  बजरंग पूनिया (कुश्ती) अंक- 80  विनेश फोगाट (कुश्ती) अंक- 80  दीपा मलिक (पैरा-एथलीट) अंक- 78.4  मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) अंक- 65  विकास कृष्ण (बॉक्सिंग) अंक- 52  मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग) अंक- 44  विराट कोहली (क्रिकेट) अंक- 0  (ये स्कोर फॉर्मेट के अनुसार तय हैं, जिसमें कमेटी का विवेकाधीन अंक शामिल नहीं है. क्रिकेट इससे बाहर है, विराट को इस वजह से शून्य)  बजरंग इस फैसले से खफा हैं. अब यह पहलवान इस मामले पर बात करने के लिए शुक्रवार को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करेगा. बजरंग ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं निराश और हैरान हूं. मैं खेल मंत्री से मिलूंगा. मेरे मेंटर योगी भाई (योगेश्वर दत्त) ने उनसे बात की है और मिलने के लिए समय लिया. मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि मेरी अनदेखी क्यों की गई.’  ओलंपिक खेलों में प्वाइट सिस्टम ऐसे तय होता है-  ओलंपिक/ पैरालंपिक- गोल्ड के लिए 80, सिल्वर के लिए 70, ब्रॉन्ज के लिए 55 अंक  वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप- गोल्ड के लिए 40, सिल्वर के लिए 30, ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक  एशियन गेम्स- गोल्ड के लिए 30, सिल्वर के लिए 25, ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक  कॉमनवेल्थ गेम्स- गोल्ड के लिए 25, सिल्वर के लिए 20, ब्रॉन्ज के लिए 15 अंक  बताया जाता है कि 11 सदस्यों में से 8 पुरस्कार के लिए कोहली के नाम पर सहमत थे. मजे की बात है कि यह कमेटी अपनी तरफ से भी अंक (विवेकाधीन अंक- अधिकतम 20) दे सकती है, जो ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों की उपलब्धियों के आधार पर निर्धारित अंक से इतर है.  बजरंग पूनिया का अंक निर्धारण ऐसे-  सिल्वर मेडल- 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स (20 प्वाइंट), सिल्वर- 2014 इंचियोन एशियाई खेल (25 प्वाइंट), गोल्ड- 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स (25 प्वाइंट) और गोल्ड- 2018 जकार्ता एशियन गेम्स (30 प्वाइंट). यानी कुल अंक 100 हुए और कमेटी ने बजरंग के  लिए कनवर्टेड स्कोर (फाइनल प्वाइंट) 80 माना.

दरअसल, विराट कोहली के खाते में अंक इस वजह से नहीं है, क्योंकि क्रिकेट में इसके लिए कोई मापदंड तय नहीं किया गया है. यह ओलंपिक स्पोर्ट्स नहीं है. पुरस्कार समिति के एक सदस्य ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि क्रिकेट के लिए कोई मापदंड नहीं रहने की वजह से क्रिकेटर का नाम आपसी सहमति से चुन लिया जाता है और इसके बाद यह विवाद का कारण बन जाता है.

एक नजर खेल रत्न के लिए स्कोर पर-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट दोनों के 80-80 अंक रहे. दूसरी तरफ इस बार खेल रत्न के लिए कई ऐसे दावेदार हैं, जिनके पास मीराबाई चानू से ज्यादा अंक हैं.

बजरंग पूनिया (कुश्ती) अंक- 80

विनेश फोगाट (कुश्ती) अंक- 80

दीपा मलिक (पैरा-एथलीट) अंक- 78.4

मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) अंक- 65

विकास कृष्ण (बॉक्सिंग) अंक- 52

मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग) अंक- 44

विराट कोहली (क्रिकेट) अंक- 0

(ये स्कोर फॉर्मेट के अनुसार तय हैं, जिसमें कमेटी का विवेकाधीन अंक शामिल नहीं है. क्रिकेट इससे बाहर है, विराट को इस वजह से शून्य)

बजरंग इस फैसले से खफा हैं. अब यह पहलवान इस मामले पर बात करने के लिए शुक्रवार को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करेगा. बजरंग ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं निराश और हैरान हूं. मैं खेल मंत्री से मिलूंगा. मेरे मेंटर योगी भाई (योगेश्वर दत्त) ने उनसे बात की है और मिलने के लिए समय लिया. मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि मेरी अनदेखी क्यों की गई.’

ओलंपिक खेलों में प्वाइट सिस्टम ऐसे तय होता है-

ओलंपिक/ पैरालंपिक- गोल्ड के लिए 80, सिल्वर के लिए 70, ब्रॉन्ज के लिए 55 अंक

वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप- गोल्ड के लिए 40, सिल्वर के लिए 30, ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक

एशियन गेम्स- गोल्ड के लिए 30, सिल्वर के लिए 25, ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक

कॉमनवेल्थ गेम्स- गोल्ड के लिए 25, सिल्वर के लिए 20, ब्रॉन्ज के लिए 15 अंक

बताया जाता है कि 11 सदस्यों में से 8 पुरस्कार के लिए कोहली के नाम पर सहमत थे. मजे की बात है कि यह कमेटी अपनी तरफ से भी अंक (विवेकाधीन अंक- अधिकतम 20) दे सकती है, जो ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों की उपलब्धियों के आधार पर निर्धारित अंक से इतर है.

बजरंग पूनिया का अंक निर्धारण ऐसे-

सिल्वर मेडल- 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स (20 प्वाइंट), सिल्वर- 2014 इंचियोन एशियाई खेल (25 प्वाइंट), गोल्ड- 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स (25 प्वाइंट) और गोल्ड- 2018 जकार्ता एशियन गेम्स (30 प्वाइंट). यानी कुल अंक 100 हुए और कमेटी ने बजरंग के  लिए कनवर्टेड स्कोर (फाइनल प्वाइंट) 80 माना.

 

]]>