विशाल कुमार यादव सर्वाधिक अंक के साथ बने अंडर-16 चैंपियन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 15 Sep 2019 18:16:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विशाल कुमार यादव सर्वाधिक अंक के साथ बने अंडर-16 चैंपियन http://www.shauryatimes.com/news/56178 Sun, 15 Sep 2019 18:16:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56178

शिवानी किड्स कप जिला चेस टूर्नामेंट

लखनऊ : विशाल कुमार यादव ने लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित शिवानी किड्स कप जिला चेस टूर्नामेंट में अंडर-16 आयु वर्ग का खिताब जीता। टूर्नामेंट के अन्य वर्गो में लक्ष्य श्रीवास्तव, संयम श्रीवास्तव व कुशाग्र किशोर सिंह चैंपियन बने। पांच हजार रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में अंडर-16 आयु वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल के विशाल यादव सर्वाधिक ढाई अंक के साथ चैंपियन बने जबकि सत्यम अवस्थी दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 आयु वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल के लक्ष्य श्रीवास्तव सर्वाधिक चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर  रहे। शिवानी स्कूल के ही मृत्युंजय पाठक, माडर्न अकादमी गोमतीनगर के सूर्यांश श्रीवास्तव, शिवानी पब्लिक स्कूल के आकाश त्रिपाठी व न्यू पब्लिक स्कूल के उज्जवल प्रजापति के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मृत्युंजय दूसरे, सूर्यांश, तीसरे, आकाश चौथे व उज्जवल पांचवें स्थान पर रहे।
अंडर-10 आयु वर्ग में सीएमएस गोमतीनगर के संयम श्रीवास्तव सर्वाधिक पाचं अंक के साथ शीर्ष पर रहे। एमआर जयपुरिया स्कूल की सानवी अग्रवाल साढ़े चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। शिवानी पब्लिक स्कूल के उज्जवल राज श्रीवास्तव व एमआर जयपुरिया के आर्को डाव के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते उज्जवल तीसरे व आर्को चौथे स्थान पर रहे। लामार्ट काॅलेज के अथर्व रस्तोगी पांचवें स्थान पर रहे। अंडर-7 आयु वर्ग में सेंट थामस स्कूल के कुशाग्र किशोर सिंह व विबग्येार हाई के अथर्व थपलियाल के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते कुशाग्र पहले व अथर्व दूसरे स्थान पर रहे। लामार्ट काॅलेज के जयदीप राय ढाई अंक के साथ तीसरे, लामार्ट काॅलेज के प्रणव रस्तोगी दो अंक के साथ चौथे व लिटिल मिलेनियम की प्रनिका दीपक एक अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
]]>