विस्तारा एयरलाइन कंपनी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Apr 2019 09:07:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विस्तारा एयरलाइन कंपनी, इस समय दे रही है डिस्काउंट ये खास ऑफर http://www.shauryatimes.com/news/39979 Wed, 17 Apr 2019 09:07:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39979 अगर आप इस समय हवाई यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो टिकट बुकिंग के लिए ये समय फायदेमंद साबित हो सकता है। कॉम्पिटीशन के इस दौर में जानी-मानी एयरलाइन कंपनी विस्तारा हवाई यात्रा की टिकटों पर डिस्काउंट दे रही है।

विस्तारा एयरलाइन कंपनी इस समय खास डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। अपने दोस्तों और परिवार के साथ यात्रा करना हमेशा मजेदार होता है। अब विस्तारा उस यात्रा को फ्रेंड्स एंड फैमिली डिस्काउंट के साथ और भी फायदेमंद बना रहा है। इस ऑफर के तहत ग्राहक बेस फेयर पर 10 फीसद तक की छूट का आनंद ले सकते हैं।

विस्तारा के ट्वीट के अनुसार, विस्तारा की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुक करने पर 10 फीसद तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए कम से कम 4 पैसेंजर टिकट एक साथ बुक करनी होंगी। इस ऑफर में इकोनॉमी क्लास के अंदर ही टिक बुक की जा सकती है।

विस्तारा का डिस्काउंट ऑफर डायरेक्ट फ्लाइट्स के लिए है और इससे सिर्फ घरेलू उड़ानों पर लागू किया गया है। इस ऑफर में सिर्फ वन-वे यात्रा की जा सकती है। टिकट बुक करने के लिए ग्राहकों को सिर्फ विस्तारा की ऑफिशियल वेबसाइट या उसकी एप को इस्तेमाल करने की आवश्यकता है।

इस ऑफर के तहत की गई बुकिंग में किसी तरह का बदलाव या रद्दीकरण सिर्फ कस्टमर केयर के जरिए किया जा सकता है। फ्लाइट शेड्यूल और टाइमिंग नियामक के अधीन हैं और बिना अग्रिम सूचना के संशोधित किया जा सकता है। 

]]>