वीडियो में बोले… – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 06 May 2021 10:41:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 KBC 13 के सेट पर दिखे अमिताभ, वीडियो में बोले… http://www.shauryatimes.com/news/110685 Thu, 06 May 2021 10:41:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=110685 अमिताभ बच्चन एक बार फिर आपकी टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर अपने सवाल लेकर हाज़िर होने वाले हैं। छोटे पर्दे के मशहूर और लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति का पर्दा उठाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और कंटेस्टेंट शो में भाग लेकर अपनी क़िस्मत आज़मा सकते हैं। केसीबी 13 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसका एलान गुरुवार को कर दिया गया। अब एक और प्रोमो वीडियो के साथ केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन के लिए दर्शकों को आमंत्रित किया गया है।

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन को केबीसी के सेट पर दिखाया गया है और उनका वॉइसओवर चलता है। बिग बी कहते हैं- कभी सोचा है कि आप और आपके सपनों के बीच का फ़ासला कितना है- तीन अक्षरों का। कोशिश। तो अपने सपने साकार करने के लिए उठाइए फोन और हो जाइए तैयार। क्योंकि 10 मई से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके रजिस्ट्रेशंस। हॉट सीट और मैं इंतज़ार कर रहे हैं आपका। आप भी बस तैयार हो जाइए।

इंडियन एक्सप्रेस वेबसाइट की ख़बर के अनुसार, इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन की पिछले साल की फुटेज का इस्तेमाल किया गया है। बिग बी ने इन लाइंस का वॉइसओवर घर पर ही किया था। मुंबई में फ़िलहाल कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से शूट बंद हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए सवाल भी अमिताभ घर से ही रिकॉर्ड करेंगे। टीम को उम्मीद है कि मुंबई में हालात बेहतर होंगे और सेट पर प्रतिभागियों के साथ शूट शुरू हो सकेगा।

पिछले साल की तरह इस सीज़न में भी डिजिटल ऑडिशन ही किये जाएंगे। पूरी प्रक्रिया को चार भागों में बांटा गया है- रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन आडिशन और पर्सनल इंटरव्यू। 10 मई से हर रात 9 बजे अमिताभ बच्चन एक सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब एसएमएस या सोनी लिप एप से दिया जा सकता है। सही जवाब देने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

 

]]>