वेल में धरने पर बैठे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 24 Feb 2021 09:14:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विधान परिषद में सपा सदस्यों ने किया जमकर हंगामा, वेल में धरने पर बैठे http://www.shauryatimes.com/news/103556 Wed, 24 Feb 2021 09:14:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=103556 उत्तर प्रदेश में विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान बुधवार को विधान परिषद में कार्यवाही शुरू होते भारी हंगामा मच गया। मंगलवार को ध्वनिमत से कई विधेयक पारित कराए जाने के खिलाफ समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आकर धरने पर बैठ गए। बसपा और कांग्रेस के सदस्य भी अपनी सीटों पर खड़े होकर सपा के समर्थन में दिखे। इस वजह से सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।

विधान परिषद में सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन के बीचों बीच आकर सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। शोरगुल और हंगामे के बीच सभापति ने सदन के बीचों बीच धरने पर बैठे सपा सदस्यों के आचरण को सदन की गरिमा के प्रतिकूल करार दिया। इसके बावजूद सपा सदस्यों ने पीठ के विरुद्ध नारेबाजी जारी रखी जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

बता दें कि विधान परिषद में मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक, उत्तर प्रदेश चलचित्र विनियमन संशोधन विधेयक और उत्तर प्रदेश गन्ना आपूर्ति तथा खरीद विनियमन संशोधन विधेयक समेत सात विधेयकों को सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने ध्वनि मत से पारित घोषित कर दिया था। इस दौरान सपा के सदस्य इन विधेयकों पर वोटिंग कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं होने से नाराज सपा सदस्यों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और उसके सभी सदस्य सदन के बीचों बीच आ गए। उनमें से कई ने धरना भी शुरू कर दिया। उसके फौरन बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी थी।

  • ये विधेयक हुए पारित
  • 1. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक, 2021
  • 2. उत्तर प्रदेश चलचित्र (विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2021
  • 3. सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2021
  • 4. उत्तर प्रदेश भू-गर्भ जल (प्रबंधन और विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2021
  • 5. उत्तर प्रदेश राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक, 2021
  • 6. राज्य आयुष विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (संशोधन) विधेयक, 2021
  • 7. उत्तर प्रदेश गन्ना (पूर्ति तथा खरीद विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2021

 

]]>