वैसी ही आजादी हम किसानों को दे रहे हैं : PM मोदी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 15 Dec 2020 10:17:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जैसी आजादी पशुपालकों को मिल रही है, वैसी ही आजादी हम किसानों को दे रहे हैं : PM मोदी http://www.shauryatimes.com/news/94412 Tue, 15 Dec 2020 10:17:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94412 पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के आसपास आजकल किसानों को डराने की साजिश चल रही है. क्या अगर कोई आपसे दूध लेने का कॉन्ट्रैक्ट करता है, तो क्या भैंस लेकर चला जाता है? जैसी आजादी पशुपालकों को मिल रही है, वैसी ही आजादी हम किसानों को दे रहे हैं. कई वर्ष से किसान संगठन इसकी मांग करते थे, विपक्ष आज किसानों को गुमराह कर रहा है लेकिन अपनी सरकार के वक्त ऐसी ही बातें करता था.

पीएम मोदी ने कहा, जिन कृषि सुधारों को लागू किया गया है, उनकी मांग किसान निकायों और यहां तक की विपक्षी दलों ने भी की। भारत सरकार हमेशा किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और हम किसानों को आश्वस्त करेंगे, उनकी चिंताओं का समाधान करेंगे।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, मनुष्य को समय के साथ बदलते रहना होगा और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाना होगा। इस संबंध में मैं कच्छ में किसानों की सराहना करना चाहता हूं। वे विदेशों में फल निर्यात कर रहे हैं। यह अभूतपूर्व है और हमारे किसानों के उत्साह को इंगित करता है।

]]>