शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की और 2002 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 26 Dec 2018 09:52:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की और 2002 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला http://www.shauryatimes.com/news/24468 Wed, 26 Dec 2018 09:52:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24468 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोगों को उन पर गर्व करना चाहिए क्योंकि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या के बावजूद वे निर्धनों की सेवा जारी रखे हुए हैं। सतारा जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवार ने गांधी परिवार को लगातार निशाना बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। 

उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ब्रिटिश शासन में कई साल जेल में बिताए। इंदिरा गांधी मारी गईं। राजीव गांधी मारे गए। हमें गर्व होना चाहिए कि इन दो हत्याओं के बावजूद सोनिया गांधी और राहुल गांधी गरीबों की सेवा करना जारी रखे हुए हैं। लेकिन प्रधानमंत्री सिर्फ एक परिवार द्वारा (देश को) बर्बाद किए जाने का जिक्र करते हैं। 

पवार ने कहा, ‘गुजरात में आप सत्ता में थे। वहां निर्दोष लोग मारे गए। आपने वहां क्या किया? लोगों को जला दिया गया, लेकिन (आपने) कुछ नहीं किया।’ बता दें कि पवार ने 1999 में कांग्रेस छोड़कर राकांपा का गठन किया था।

]]>