शशि थरूर ने अदालत में कहा- पेश किए जाएं सुनंदा के ट्वीट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 27 Nov 2019 06:48:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शशि थरूर ने अदालत में कहा- पेश किए जाएं सुनंदा के ट्वीट http://www.shauryatimes.com/news/66849 Wed, 27 Nov 2019 06:48:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66849 पत्नी सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपित कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंंत्रीी शशि थरूर ने राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में अर्जी दायर की है। अर्जी में कहा गया है कि मौत से पहले सुनंदा पुष्कर ने जो ट्वीट किए थे, उन्हें अदालत में पेश किया जाए। अर्जी पर बहस के बाद अदालत ने फैसला 12 दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया है।

अर्जी में कहा गया है कि सुनंदा पुष्कर का ट्विटर खाता जांचना जरूरी है ताकि पता चल सके कि मानसिक स्थिति क्या थी। पुलिस ने ब्लैकबेरी के तीन फोन जब्त किए और लैब में भेजा, जहां पर सोशल मीडिया खाते, फोटो और एसएमएस सहित कई जांच हुई।

अर्जी में कहा गया है कि पुलिस को जो अपने लिए सुविधाजनक लगा, वह डाटा अदालत में पेश कर दिया। जबकि पुलिस को वह सब भी अदालत में पेश करना चाहिए जो आरोपित के पक्ष में है। ट्विटर की एक टाइमलाइन होती है और उसकी जांच कर पुष्कर की मानसिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

]]>