शादी के बाद ही निक ने तोड़ा प्रियंका का दिल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 13 Dec 2018 11:29:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शादी के बाद ही निक ने तोड़ा प्रियंका का दिल, हुए अलग http://www.shauryatimes.com/news/22619 Thu, 13 Dec 2018 11:29:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22619 देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को हफ्ते भर से ज्यादा का वक्त हो चुका है और इस बीच ‘निकयंका’ एक शॉर्ट हनीमून भी बिताकर लौट चुके हैं. शादी के बाद ही उनका ये समय काफी व्यस्त रहा जिसमें वो खुद के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाए.

अपनी शादी के बाद दोनों को साँस लेने की फुरसत नहीं मिली. सब कुछ इतना जल्दी-जल्दी हुआ कि दोनों ही स्टार्स को चैन लेने का वक्त नहीं मिला. अब बीती रात ही ईशा अंबानी की शादी में दोनों ने एक साथ शिरकत की थी.

इस शादी के बाद भी  जाहिर दोनों काफी तक गए होंगे. लेकिन इस बीच बुरी खबर ये हुई कि शादी से लौटने के कुछ ही देर बाद निक जोनस को देश छोड़ विदेश जाना पड़ा और प्रियंका उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने भी आईं. शादी के बाद पहली बार ये कपल अलग हुआ है और लगता है कि हमारी ‘देसी गर्ल’ का दिल तो बिल्कुल ही टूट पड़ा. एयरपोर्ट पर निक जोनक को बाय करते वक्त वो काफी गंभीर और उदास नजर आईं. शादी के कुछ ही दिन हुए थे कि दोनों को अलग होना पड़ा. 

प्रियंका-निक की ये जुदाई की फोटोज तो हमें भी उदास ही कर गईं. लेकिन शुक्र की बात ये है कि ये गैप काफी लंबा नहीं है, क्योंकि जल्दी ही निक वापस लौटकर इंडिया आने वाले हैं. निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा का मुंबई रिसेप्शन 20 दिसंबर को होना है. प्रिंयका-निक के मुंबई रिसेप्शन का कार्ड भी सामने आ गया है.  इसके बाद निक को तो लौटकर इंडिया आना ही है.

]]>