शादी से कुछ ही दिन पहले अपने घर से ही ‘अगवा’ हुआ युवक – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 13 Jan 2020 11:16:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शादी से कुछ ही दिन पहले अपने घर से ही ‘अगवा’ हुआ युवक, अपहरणकर्ताओं ने छोड़ी चिट्ठी… http://www.shauryatimes.com/news/73906 Mon, 13 Jan 2020 11:16:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73906 पंजाब के कपूरथला जिले में अपहरण का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है, यहां युवक का शादी से कुछ दिन पहले अपहरण कर लिया गया और अपहरणकर्ता ने घर के बाहर पत्र छोड़ा है, जिसमे 3 महीने बाद उसे वापिस करने की बात कही है। इस पत्र ने परिवार व पुलिस को हैरत में डाल दिया है।

कपूरथला जिले के अंतर्गत आने वाले गांव झल ठीकरीवाल का यह युवक शादी के 16 दिन पहले (5 जनवरी) जब उसके विवाह के कार्ड बटने जा रहे है और घर वाले मिल कर घर की सजावट में लगे हुए थे। 5 जनवरी को सुबह पिता ने जब युवक को घर में नहीं देखा तो उसे खोजने लगे और घर के बाहर ईंटों में एक पत्र मिला जिसमें युवक के अपहरण की बात लिखी गई थी।

पत्र में लिखा गया था कि, ‘हम आपके लड़के का अपहरण करके ले जा रहे है, क्योंकि इसने हमारे किसी शादी में ग़लत हरकत की थी और हमारे लड़के को 8 माह तक अपहरण करके रखा था। हम इसे 3 महीने तक अपने पास बंदी बनाकर रखेगे। चालीस दिन बाद इसकी आप से बात करवाएगे। हमें इसका विवाह मंज़ूर नहीं है। 3 महीने बाद आप इसकी शादी कर सकते हो। हमें माफ़ करना।’ फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर केस की जांच करने में जुटी हुई है।

]]>