शाम तक EC को जवाब नहीं दिया तो मुश्किल में पड़ सकते हैं सिद्धू – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 02 May 2019 05:36:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शाम तक EC को जवाब नहीं दिया तो मुश्किल में पड़ सकते हैं सिद्धू, PM मोदी को लेकर दिया था ये विवादित बयान.. http://www.shauryatimes.com/news/41554 Thu, 02 May 2019 05:36:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41554 लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने जवाब देने के लिए आज शाम तक का वक्त दिया है. अगर आज शाम तक सिद्धू अपना जवाब दाखिल नहीं करते हैं तो चुनाव बिना उनके जवाब के फैसला लेगा. मंगलवार को चुनाव आयोग ने सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. गुजरात में एक बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने सिद्धू के भाषण के कुछ अंश देखे जिसमें कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने अहमदाबाद में 17 अप्रैल को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को एक ‘चोर’ बताया था.

आयोग ने सिद्धू को आदर्श आचार संहिता के एक प्रावधान की याद दिलाई जो उम्मीदवारों और नेताओं को विरोधियों के खिलाफ चुनाव के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी करने से रोकता है.

निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने सिद्धू को चुनाव अभियान से 72 घंटे तक दूर रहने का आदेश दिया था. उन पर विवादित टिप्पणी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप था. बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के नेता ने मुसलमानों को मोदी को हराने के लिये एकमुश्त वोट करने का अनुरोध किया था. 

]]>