शाहिद कपूर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 02 Jul 2019 05:58:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अपनी फीस में इजाफा करने का फैसला: शाहिद कपूर http://www.shauryatimes.com/news/47389 Tue, 02 Jul 2019 05:58:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47389 शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अविश्वसनीय सफलता हासिल की है. ये फिल्म दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म हर दिन सफलता के नए-नए आयाम गढ़ते जा रही है. कबीर सिंह की सक्सेस से शाहिद कपूर की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. ऐसा होना भी चाहिए. शाहिद कपूर के लिए कबीर सिंह की सक्सेस बेहद जरूरी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों की कमी से जूझ रहे शाहिद कपूर ने कबीर सिंह के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद अपनी फीस में इजाफा करने का फैसला किया है. शाहिद कपूर जहां पहले एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये लिया करते थे, वहीं अब वो एक फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये लेंगे.

]]>
शाहिद कपूर का आमिर खान से कनेक्शन: ‘गजनी’ http://www.shauryatimes.com/news/46772 Thu, 27 Jun 2019 11:25:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46772 ‘कबीर सिंह’ फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है। वहीं आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ साल 2008 में आई थी। यह फिल्म भी साउथ की फिल्म का हिंदी वर्जन थी। ‘गजनी’ पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म भी जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

]]>
शाहिद कपूर का करियर ट्रैक पर: साउथ रीमेक http://www.shauryatimes.com/news/46622 Wed, 26 Jun 2019 05:13:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46622 कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद कपूर का करियर ट्रैक पर लौट गया है. संदीप वांगा के निर्देशन में बनी कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह ने शाहिद को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा था कि उनके पास कोई फिल्म नहीं है. लेकिन कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद के पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं.

]]>
 इम्प्रेस करने में असफल रही ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, मिले इतने स्टार आप भी जानिए: http://www.shauryatimes.com/news/11750 Fri, 21 Sep 2018 08:49:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=11750

कई सारी फिल्में नेक इरादे से बनती हैं और उनमें बात कहने में एक ईमानदारी भी होती है मगर वह असफल इसलिए हो जाती हैं क्योंकि सिर्फ एक मुद्दा दिखाने का ईमानदार जज्बा एक अच्छी फिल्म बना सके यह जरूरी नहीं! ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के साथ कुछ-कुछ ऐसा ही हो रहा है।

अंशुमन महाले की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को दर्शनीय बनाती है। निर्देशक नारायण सिंह एडिटर नारायण सिंह पर हावी रहे इसलिए एडिटिंग में थोड़ी कमजोरी नज़र आती है। हालांकि, अनु मलिक, रोचक कोहली और सचित-परंपरा के गीत कर्णप्रिय बन गए हैं।  कुल मिलाकर ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ईमानदार विचार का असफल प्रयास है। ईमानदार नीयत और कलाकारों के अभिनय के लिए चाहें तो आप यह फिल्म देख सकते हैं। नहीं भी देखेंगे तो आप ज्यादा कुछ खोने नहीं वाले हैं।

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्म बनाने वाले श्री नारायण सिंह की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की बत्ती गुल करने में स्क्रीनप्ले राइटर्स की टीम विपुल रावल, सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहाल के साथ-साथ श्री नारायण सिंह खुद भी जिम्मेदार हैं। कथा और पटकथा दोनों में ही यथार्थ का अभाव नजर आता है। फिल्म एक डिप्लोमा फिल्म की तरह रह जाती है जिसमें ईमानदार फिल्म बनाने की नीयत तो है पर एक विद्यार्थी का नौसिखिया अंदाज भी है। काश श्री नारायण सिंह ने कहानी पर और मेहनत की होती तो यह फिल्म एक अलग स्तर पर खड़ी नजर आती।

अभिनय की बात करें तो शाहिद कपूर इस फिल्म में एक अलग अंदाज में नजर आते हैं। जिस तरह का ग्राफ उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर इस किरदार का गढ़ा है वो वाकई दिल छू लेता है। श्रद्धा कपूर जिन्होंने पहली बार किसी मुद्दे पर आधारित फिल्म की है अपने सहज अभिनय से बांधे रखती है। दिव्येन्दू शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति सशक्त रूप से दर्ज कराई है। यामी गौतम थोड़ी देर के लिए ही आती है लेकिन अपनी छाप छोड़ जाती है।

अंशुमन महाले की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को दर्शनीय बनाती है। निर्देशक नारायण सिंह एडिटर नारायण सिंह पर हावी रहे इसलिए एडिटिंग में थोड़ी कमजोरी नज़र आती है। हालांकि, अनु मलिक, रोचक कोहली और सचित-परंपरा के गीत कर्णप्रिय बन गए हैं।

कुल मिलाकर ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ईमानदार विचार का असफल प्रयास है। ईमानदार नीयत और कलाकारों के अभिनय के लिए चाहें तो आप यह फिल्म देख सकते हैं। नहीं भी देखेंगे तो आप ज्यादा कुछ खोने नहीं वाले हैं।

स्टार कास्ट: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, दिव्येंदु शर्मा और यामी गौतम

निर्देशक: श्री नारायण सिंह

निर्माता: भूषण कुमार, निशांत पिट्टी व कृष्ण कुमार

रेटिंग: 5 में से 2 स्टार

अवधि: 2 घंटे 41 मिनट

]]>