शूटिंग पूरी होते ही अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम का आया टीज़र – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 05 Oct 2020 08:15:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शूटिंग पूरी होते ही अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम का आया टीज़र, ये है फिल्म की रिलीज डेट http://www.shauryatimes.com/news/86103 Mon, 05 Oct 2020 08:15:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86103 स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने हाल ही में ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग पूरी की और फ़िल्म का पहला टीज़र भी आ गया। टीज़र में अक्षय सूटबूट पहने हुए जेंटलमैन की तरह नज़र आ रहे हैं। ख़ास बात यह है कि टीज़र में जिन शॉट्स का इस्तेमाल किया गया है, उनमें हवाई जहाज दिखाया गया है।

‘बेलबॉटम’ एक जासूसी फ़िल्म है, जिसकी कहानी अस्सी के दशक में सेट की गयी है। अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में नज़र आएंगे। ‘बेलबॉटम’ अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज़ होगी। ‘बेलबॉटम’ के बारे में ख़ास बात यह है कि यह फ़िल्म कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान शूट की गयी है और इसका टीज़र भी सिनेमाघरों के खुलने से पहले ही जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों को 15 अक्टूबर से कड़ी गाइडलाइंस का पालन करते हुए खोलने की इजाज़त दी है।

‘बेलबॉटम’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में की गयी है। ‘बेलबॉटम’ का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है। फ़िल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं, जबकि लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। अक्षय लगभग 120 क्रू मेंबर्स के साथ 2 अक्टूबर को ब्रिटेन से लौटे हैं।

]]>