शेयर की तस्वीरें – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 29 Dec 2019 10:13:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रकुल प्रीत परिवार संग पहुंची गोल्‍डन टेंपल, शेयर की तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/71666 Sun, 29 Dec 2019 10:13:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71666 अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की इस वर्ष दोनों ही फिल्‍मों ‘दे दे प्‍यार दे’ और ‘मरजावां’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म किया हैं. रकुल को उनकी परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों और क्रिटिक्‍स ने काफी सराहा. अपनी परफॉरमेंस से दर्शको के दिल में अपनी अलग जगह बना ली हैं. अब वह अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ एक फिल्‍म में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्‍म में ऐक्‍टर जॉन अब्राहम भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे.

वर्ष खत्‍म होने वाला है और ऐसे में कई सारे सिलेब्रिटीज छुट्टियां मनाने अलग-अलग जगहों पर गए हुए हैं. वहीं, रकुल हाल ही में अपने पैरंट्स के साथ दर्शन के लिए गोल्‍डन टेंपल पहुंचीं. ऐक्‍ट्रेस ने हाल ही में अर्जुन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्‍म के लुधियाना शेड्यूल को पूरा किया. इसके बाद वह मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं. रकुल और अर्जुन स्‍टारर फिल्‍म की बात करें तो यह क्रॉस बॉर्डर लव स्‍टोरी है. यह पहला मौका होगा जब दोनों ऐक्‍टर्स किसी फिल्‍म में साथ नजर आएंगे.

इसके अलावा रकुल अब ‘शिमला मिर्ची’ में राजकुमार राव और हेमा मालिनी जैसे ऐक्‍टर्स के साथ दिखेंगी. इसके अलावा वह अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ इंद्र कुमार के अगले ऐक्‍शन कॉमिडी प्रॉजेक्‍ट में नजर आएंगी. फिल्‍म पर अगले वर्ष मार्च से काम शुरू होगा और यह 2021 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.

]]>
पति के साथ स्वर्ण मंदिर घूम रही एक्ट्रेस, शेयर की तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/7021 Sat, 28 Jul 2018 06:36:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=7021 बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कुछ समय पहले ही एक्टर अंगद बेदी से गुपचुप शादी कर ली जिसकी खबर किसी को कानोकान भी नहीं हुई. अब शादी के बाद ये दोनों ट्रेवलिंग पर निकले हैं और वहां से तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. इसके पहले वो अपने हनीमून के लिए गए थे और अब हल ही में स्वर्ण मंदिर में दरहन करने पहुंचे हैं जहां की तस्वीरें नेहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. आइये आपको भी दिखा देते हैं उन तस्वीरों को जिनमें दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही हैं.बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कुछ समय पहले ही एक्टर अंगद बेदी से गुपचुप शादी कर ली जिसकी खबर किसी को कानोकान भी नहीं हुई. अब शादी के बाद ये दोनों ट्रेवलिंग पर निकले हैं और वहां से तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. इसके पहले वो अपने हनीमून के लिए गए थे और अब हल ही में स्वर्ण मंदिर में दरहन करने पहुंचे हैं जहां की तस्वीरें नेहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. आइये आपको भी दिखा देते हैं उन तस्वीरों को जिनमें दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही हैं.  Video : अपना नाम सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े तैमूर  नेहा धूपिया बीते कल अपने पार्टी अंगद बेदी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने गए. वहीं से उन्होंने कुछ फोटो शेयर की हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा है, What a blessed day we had yesterday ... love and positivity always @Imangadbedi  @rjdeigg. इसमें आप देख सकते हैं अंगद और नेहा ने काफी खूबसूरत लग रहे हैं और फैंस को इनकी ये तस्वीरें पसदं भी आ रही है.   View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter  Neha Dhupia ✔ @NehaDhupia  What a blessed day we had yesterday ... love and positivity always 😇❤ @Imangadbedi 📸 @rjdeigg  11:11 AM - Jul 28, 2018 440 31 people are talking about this Twitter Ads info and privacy B'day Special: हुमा की इन तस्वीरों ने मचाई है इंटरनेट पर सनसनी  इसके पहले अंगद बेदी चर्चा में थे, कहा जा रहा है नोरा फतेही से अंगद का अफेयर चल रहा था और जब नोरा से ये बात पूछी गई तो उन्होंने कहा  'कौन अंगद? मैं किसी अंगद को नहीं जानती. मैंने कभी उन्हें डेट ही नहीं किया, इसलिए मुझे नहीं पता आप किस बारे में बात कर रहे हैं. मैं उनसे कभी नहीं मिली इसलिए ये जानने में कोई इंट्रेस्ट नहीं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में क्या चल रहा है.' इसी के बाद अंगद ने भी कुछ ऐसा ही कहा कि उन्हें किसी से कोई मतलब नह है कि कौन क्या सोच रहा है. वो कहते हैं उन्हें सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना है और पत्नी को ज्यादा समय देना है.

नेहा धूपिया बीते कल अपने पार्टी अंगद बेदी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने गए. वहीं से उन्होंने कुछ फोटो शेयर की हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा है, What a blessed day we had yesterday … love and positivity always @Imangadbedi  @rjdeigg. इसमें आप देख सकते हैं अंगद और नेहा ने काफी खूबसूरत लग रहे हैं और फैंस को इनकी ये तस्वीरें पसदं भी आ रही है. 

इसके पहले अंगद बेदी चर्चा में थे, कहा जा रहा है नोरा फतेही से अंगद का अफेयर चल रहा था और जब नोरा से ये बात पूछी गई तो उन्होंने कहा  ‘कौन अंगद? मैं किसी अंगद को नहीं जानती. मैंने कभी उन्हें डेट ही नहीं किया, इसलिए मुझे नहीं पता आप किस बारे में बात कर रहे हैं. मैं उनसे कभी नहीं मिली इसलिए ये जानने में कोई इंट्रेस्ट नहीं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में क्या चल रहा है.’ इसी के बाद अंगद ने भी कुछ ऐसा ही कहा कि उन्हें किसी से कोई मतलब नह है कि कौन क्या सोच रहा है. वो कहते हैं उन्हें सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना है और पत्नी को ज्यादा समय देना है. 

]]>