शेयर की सेल्फी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 18 Nov 2018 09:48:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पत्नी और बेटी के साथ इस देश में घूम रहे हैं शाहरुख खान, शेयर की सेल्फी http://www.shauryatimes.com/news/18844 Sun, 18 Nov 2018 09:48:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18844  बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन को लेकर इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं. मगर एक पति और पिता होने के नाते वे अपनी फैमिली को टाइम देना नहीं भूलते. हाल ही में किंग खान ने अपनी बेटी और पत्नी के साथ सेल्फी शेयर की है. शाहरुख खान अपनी फिल्म का देश-दुनिया में प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान वह अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ सेल्फी क्लिक की. 

ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे
शाहरुख खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे. तीनों को ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से धन्यावाद भी दिया है. मीडिया के सवालों पर भड़क गए शाहरुख खान कहा, ‘मेरी बेटी सांवली है लेकिन…’

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म है. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. यह हिमांशु शर्मा लिखित और राय द्वारा निर्देशित है.

इस साल 2018 के पहले दिन बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने जीरो का टीजर अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट किया. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं. गौरतलब है कि आनंद राय इससे पहले रांझना’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्स’ जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘ZERO’ साल 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

]]>