शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 14 Mar 2019 06:56:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स में 55 अंक की बढ़त http://www.shauryatimes.com/news/35783 Thu, 14 Mar 2019 06:56:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35783 विदेशी निवेशकों की तरफ से जारी लिवाली और घरेलू कारणों से गुरुवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह 88.47 अंकों की मजबूती के साथ 37,840.64 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 40.8 अंकों की बढ़त के साथ 11,382.50 पर खुला.

कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.10 बजे सेंसेक्स 54.56 अंक की तेजी के साथ 37,806.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 5.8 अंक बढ़कर 11347.50 के स्तर पर पर कारोबार करते देखा गया. हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141.80 अंक चढ़कर 37,893.97 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 33.75 अंक यानी बढ़कर 11,375.45 अंक पर रहा.

बड़ी कंपनियों में यस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.50 प्रतिशत तक मजबूती में रहे. हालांकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, टीसीएस, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.37 प्रतिशत तक गिर गये. इससे पहले बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 216.51 अंक और निफ्टी 40.50 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में 24 पैसे गिरा रुपया

कच्चा तेल में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे गिरकर 69.78 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव रहा. हालांकि विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती से खुलने से रुपये की गिरावट पर लगाम रही. बुधवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर दो महीने के उच्च स्तर 69.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

]]>
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, निफ्टी 11 हजार के पार http://www.shauryatimes.com/news/30884 Wed, 06 Feb 2019 07:07:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30884 घरेलू और विदेशी निवेश्कों की भारी लिवाली व सूचना प्रौद्योगिकी एवं धातु कंपनियों में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंक से अधिक की मजबूती रही. इसी के साथ कारोबार के दौरान निफ्टी 11 हजार अंक के स्तर को पार कर गया. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.50 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 228.87 अंक की तेजी के साथ 36,845.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय 50 अंक वाला निफ्टी 73.90 अंक बढ़कर 11,008.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स में मंगलवार को 34 अंक की तेजी
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 34.07 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,616.81 अंक पर और निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,934.35 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 420.65 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 194.31 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.41 प्रतिशत की तेजी में चल रहा था. चीन तथा दक्षिण कोरिया में चंद्र नव वर्ष को लेकर बाजार बंद रहे.

रुपये में आठ पैसे की मजबूती
घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने और विदेशी निवेशकों की ताजी लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 71.49 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का परिणाम सात फरवरी को सामने आने से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती. हालांकि कच्चा तेल में तेजी आने से रुपये की बढ़त पर लगाम रही. मंगलवार को रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 71.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

]]>
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 73 अंक चढ़ा http://www.shauryatimes.com/news/26612 Tue, 08 Jan 2019 07:18:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26612  कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में शुरुआत में गिरावट देखी गई. हालांकि कुछ समय बाद इसमें तेजी देखने को मिली. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई मंगलवार सुबह 35826 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 10.40 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 72.74 अंक चढ़कर 35925.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय 50 शेयर वाले निफ्टी 14.60 अंक की तेजी के साथ 10788.55 के स्तर पर देखा गया.

इन शेयरों में दिखी तेजी

शेयर बाजार खुलने पर लगभग 259 शेयरों में तेजी देखी गई वहीं 120 शेयरों में गिरावट दिखी. 32 शेयरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया. बाजार में ओएनजीसी, सन फार्मा और टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहे वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक गिरावट देखी गई.

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को मजबूती के साथ खुला. रुपये की कीमत मंगलवार सुबह 69.80 रुपये प्रति डॉलर पर रही. पिछले कारोबारी दिन में रुपया 69.68 रुपये प्रति डॉलर की कीमत के साथ बंद हुआ था.

इससे पहले हफ्ते के पहले दिन अमेरिका-चीन के व्यापारिक रिश्तों में बेहतरी की उम्मीद और फेडरल रिजर्व के नरम रुख से बने सकारात्मक वैश्विक संकेतों का असर घरेलू बाजार पर दिखा. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 35,850 अंक पर बंद हुआ.

]]>