शेयर बाजार में तेजी बरकरार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 13 Dec 2018 09:24:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 36 हजार के पार पहुंचा http://www.shauryatimes.com/news/22598 Thu, 13 Dec 2018 09:24:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22598 पांच राज्यों के चुनाव नतीजे और आरबीआई के नए गवर्नर के कार्यभार ग्रहण करने के बाद देश के प्रमुख शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. बुधवार शाम के समय 629 अंक की रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स गुरुवार सुबह भी हरे निशान के साथ खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 245.81 अंकों की मजबूती के साथ 36,024.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,810.75 पर खुला.

लगातार तीसरे दिन तेजी
कारोबारी सत्र के दौरान करीब 10.45 बजे 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 229.80 अंक बढ़कर 36,008.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 69.20 अंक की तेजी के साथ 10,806.80 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 629.06 अंक (1.79 प्रतिशत) चढ़कर 35,779.07 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 188.45 अंक या 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,737.60 अंक पर बंद हुआ.

बैंकिंग शेयरों में तेजी
बाजार खुलने के समय जिन शेयर में तेजी का रुख देखने को मिला उनमें भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यश बैंक, मारुति सुजूकी, बजाज फाइनेंस और एचपीसीएल थे. निफ्टी में भी बैंकों की स्थिति सुधरती दिखाई दी. बंधन बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कॉरपोरेशन बैंक, आईसीआईसीआई लाइफ, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट आदि शामिल हैं.

]]>
शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 90 अंक ऊपर http://www.shauryatimes.com/news/6190 Wed, 18 Jul 2018 07:48:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6190 बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रही। 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 90 अंक चढ़कर 36606 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 34 अंक चढ़कर 11042 के स्तर पर नजर आया।शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 90 अंक ऊपर

सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। ओएनजीसी 1.25 फीसद की बढ़त के साथ 158.05 के स्तर पर और अदानीपोर्ट्स 1.20 फीसद की बढ़त के साथ 371.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.61 फीसद) और स्मॉलकैप 1.13 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.73 फीसद की बढ़त के साथ 22863 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.51 फीसद की बढ़त के साथ 2812 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.33 फीसद की तेजी के साथ 28275 के स्तर पर और ताइवान 0.23 फीसद की तेजी के साथ 2303 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 25119 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 2809 के स्तर पर और नैस्डैक 0.63 फीसद की तेजी के साथ 7855 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। 

पीएसयू बैंक शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक शेयर्स (1.36 फीसद) में है। बैंक (0.55 फीसद), ऑटो (0.51 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.67 फीसद), आईटी (0.45 फीसद), मेटल (0.47 फीसद), फार्मा (0.74 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.39 फीसद) और रियल्टी (0.73 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

जील टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 41 हरे निशान और 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी जील, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, आईओसी और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट ल्यू

]]>