शैम्पू को इस तरह से करें इस्तेमाल नहीं होता बालों को नुकसान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 06 Jun 2019 09:57:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शैम्पू को इस तरह से करें इस्तेमाल नहीं होता बालों को नुकसान http://www.shauryatimes.com/news/44465 Thu, 06 Jun 2019 09:57:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44465

शैम्पू लगभग हर व्यक्ति हर रोज करता है, लेकिन शैम्पू की विधि 90 प्रतिशत लोगों की गलत होती है. शैम्पू से आप अपने बालों को सेफ रखती हैं और उन्हें सुंदर भी बनाती हैं. लेकिन इसके भी कई तरीके होते हैं जिसके  बारे में आप नहीं जानते हैं. जब सिर की त्वचा पर सही ढंग से शैंपू नहीं लगता और सिर सही तरह से साफ नहीं होता तो सिर की त्वचा में सूखापन होने का खतरा बढ़ जाता है और बालों का गिरना भी बढ़ जाता है. आइये जानते हैं किस तरह से करें उपयोग.

सही शैम्पू का चयन
हमेशा अपने बालों को देखते हुए शैम्पू चुनें, क्योंकि गलत शैम्पू आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए अपने डॉक्टर से पूछ कर सही शैंपू का चयन करें. कोशिश करें कि जिस शैम्पू में शैम्पू और कंडीशनर मिश्रण होता है, उस शैम्पू को उपयोग में न लाया जाए.

शैंपू सही तरह से न लगाना
शैम्पू हमेशा बालों की जड़ों में लगाएं और कंडीशनर को बालों के अंत में लगाएं. इसके अलावा शैम्पू को कभी एक ही जगह नहीं लगाएं, शैंपू सिर की त्वचा के विभिन्न स्थानों पर लगाएं. एक ही जगह शैंपू करने से सिर की त्वचा के इस हिस्से में रूसी होने की आशंका बढ़ जाती है.

रोजाना शैम्पू करने से बचें
 शैम्पू को रोज उपयोग न करें. एक दिन छोड़ने के बाद अपने बालों में शैंपू करें. रोजाना शैम्पू करने से आपके बाल में सूखापन आ जाता है और बालों में रूखा पन आ जाता है.

शैम्पू 1 मिनट तक लगे रहने दें
जब भी शैम्पू करें तो शैम्पू 1 मिनट तक सिर पर लगा रहने दें, उसके बाद अपने बालों को धो लें. अगर तुरंत शैम्पू लगाकर तुरंत धो लिया जाएगा तो इससे बाल सही तरह से साफ नहीं होंगे. कोशिश करें कि अपने बालों को ठंडे पानी से धुएँ, गर्म पानी से धोने से बचें.

]]>