शोएब अख्तर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 21 Jul 2019 06:36:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूट्यूब पर एक मीलियन से अधिक सब्सक्राइबर: शोएब अख्तर http://www.shauryatimes.com/news/49390 Sun, 21 Jul 2019 06:36:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49390 कहर बरपाती गेंदों से बल्लेबाजों को थर्रा देने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के सोशल वीडियो नेटवर्किंग साइट-यूट्यूब पर 10 लाख (एक मीलियन) से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, अख्तर के चैनल ‘मीडिया टॉप’ ने 30 दिनों से भी कम समय के अंदर अपने 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे किए हैं. चैनल की इस उपलब्धि के लिए अख्तर को ‘यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन’ का अवॉर्ड मिला है.

]]>
‘पाकिस्तान अब टाइगर की तरह खेल रहा: शोएब अख्तर http://www.shauryatimes.com/news/46795 Thu, 27 Jun 2019 12:35:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46795 शोएब अख्तर ने ट्विटर पर  कहा ‘पाकिस्तान अब टाइगर की तरह खेल रहा है. पाकिस्तान हमेशा देर से मोमेंटम पकड़ता है. इन्हें जरा झटका देना पड़ता है, ताकि ये जाग जाएं. इस बार भी ऐसा ही हुआ, जब इन्हें जगाया गया तो ये जाग गए. शोएब ने कहा कि इस बार 1992 वाले वर्ल्ड कप जैसा सबकुछ चल रहा है.

]]>