शोपियां में एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 18 Nov 2018 06:25:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शोपियां में एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी, हथियार और गोला-बारूद बरामद http://www.shauryatimes.com/news/18743 Sun, 18 Nov 2018 06:25:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18743  जम्‍मू और कश्‍मीर में सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. यह मुठभेड़ रविवार सुबह शोपियां में हुई. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह सुरक्षा बलों और एजेंसियों को शोपियां के जैनापोरा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी भी की थी.

घुसपैठ की कोशिश में आतंकवादी ढेर, बारूदी सुरंग में विस्फोट से 1 जवान शहीद

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल जिस दौरान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने घात लगाकर जवानों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया गया. दोनों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. हालांकि अभी इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.

आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में इस साल अब तक 142 आतंकवादी किए गए हैं ढेर : डीजी CRPF

जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस के अनुसार दोनों घटनास्‍थल से दोनों आतंकियों के शव बरामद हो गए हैं. साथ ही उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है. इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

]]>