शोपियां – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 19 Jul 2021 05:38:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जम्मू में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारे गये http://www.shauryatimes.com/news/111494 Mon, 19 Jul 2021 05:38:31 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111494
जम्मू में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारे गये

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने शीर्ष कमांडर इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम के मारे जाने पर सुरक्षा बलों को बधाई दी। लश्कर-ए-तैयबा का यह शीर्ष कमांडर 2017 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से रविवार देर रात शोपियां में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

इस दौरान सुरक्षा बल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।

]]>
मुठभेड़ में एक जवान शहीद: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में http://www.shauryatimes.com/news/51009 Fri, 02 Aug 2019 06:09:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51009 जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद हो गया है. बताया जा रहा है कि सेना की 34RR, SOG और CRPF की संयुक्त टीम ने शोपियां के पंडुशन इलाके में घेरा और तलाशी अभियान चलाया. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सुरक्षाबलों ने आतंकियों को निशाने पर लिया हुआ है. शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई है. इससे पहले गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. वहीं बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात  मार गिराया था.

]]>