श्रीसंत विकास की पिछली बात से पहले से ही खफ़ा थे और इसी कारण उनका गुस्सा बाहर आ गया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 31 Oct 2018 08:21:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 श्रीसंत विकास की पिछली बात से पहले से ही खफ़ा थे और इसी कारण उनका गुस्सा बाहर आ गया http://www.shauryatimes.com/news/16703 Wed, 31 Oct 2018 08:21:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16703 टीवी शो बिग बॉस 12 के घर में आये दिन झगड़े होना कोई नहीं बात नहीं है और इस बार झगड़ा करने के रोल में श्रीसंत हैं तो वो कुछ न करें ऐसा कैसे हो सकता है l ऐसा हुआ जब बिग बॉस 12 के घर में दो पुराने खिलाडियों की एंट्री हुई l

ये हैं मास्टर माइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता और पिछले बार की विजेता शिल्पा शिंदे l घर में आते ही शिल्पा ने अपनी बेबाकी शुरू कर दी है l उन्होंने कंटेस्टेंट के मुंह पर ही उन्हें ठंडा कह दिया l उधर विकास गुप्ता भी अपने मिज़ाज के मुताबिक घर में गेम खेलने में लग गए l इसी दौरान घर में रंगोली का टास्क दिया गया जिसमें श्रीसंत और विकास अलग अलग टीम थे और खेल के दौरान ही दोनों में झगड़ा हो गया l

बात इतनी बढ़ गई कि श्रीसंत ने विकास को लूज़र तक कह दिया l तो दूसरी तरह से उन्हें बदतमीज कहा गया l लेकिन इतने पर भी बात ख़त्म नहीं हुई l श्रीसंत बहुत ही ज़्यादा गुस्से में थे और उन्होंने विकास को लेकर मर्दानगी में कमी तक की बात कह दी l वैसे लोगों के बारे में सख्त कमेंट्स करना श्रीसंत की पुरानी आदत है l इससे पहले उन्होंने रोहित सुचांति के शारीरिक हाव भाग को लेकर भी काफ़ी कुछ कहा था l और इस बात पर शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें फटकार भी लगाई थी l

बिग बॉस के घर में इस बार विकास गुप्ता को एक ख़ास मकसद से भेजा गया हैl वो शो के कंटेस्टेंट को उनके किये का आईना दिखाने वाले हैं l विकास ने श्रीसंत को लेकर साफ़ कहा है कि उसमें किसी भी तरह की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट नहीं है l श्रीसंत विकास की पिछली बात से पहले से ही खफ़ा थे और इसी कारण उनका गुस्सा बाहर आ गया l

]]>