संघ शिक्षा वर्ग में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने के लिए सरसंघ चालक मोहन भागवत कानपुर पहुंच चुके हैं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 Jun 2019 09:21:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 संघ शिक्षा वर्ग में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने के लिए सरसंघ चालक मोहन भागवत कानपुर पहुंच चुके हैं http://www.shauryatimes.com/news/43842 Sat, 01 Jun 2019 09:21:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43842 संघ शिक्षा वर्ग (द्वितीय वर्ष) में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने के लिए सरसंघ चालक मोहन भागवत शनिवार सुबह कानपुर पहुंच चुके हैं। सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के लिए रवाना हुए। वह चार दिन तक शहर में प्रवास करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी से सुबह करीब 11:30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरे। पूर्वी क्षेत्र संघ चालक वीरेंद्र जीत सिंह, क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक संजय, सह प्रांत प्रचारक श्रीराम, विभाग कार्यवाह भवानीभीख स्टेशन पर उन्हें लेने के लिए पहुंचे। यहां से सभी पदाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म स्कूल के लिए रवाना हुए। 
विभाग कार्यवाह भवानीभीख ने बताया कि संघ प्रमुख चार दिनों तक संघ के शिक्षा वर्ग में रहकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। शिक्षा वर्ग में भाग ले रहे 800 प्रशिक्षुओं को राष्ट्रवाद, सामाजिक समरसता, समाजसेवा जैसे बिंदुओं पर बौद्धिक भी देंगे। संघ के इस वर्ग के माध्यम से वह शाखाओं के विस्तार समेत अन्य मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं। 24 मई से चल रहे 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का समापन 13 जून को होगा।

आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की बनेगी रूपरेखा

13 जून को संघ शिक्षा वर्ग का समापन होने के बाद शहर में अगले दो दिन यानी 14 व 15 जून को क्षेत्र की बैठकें होंगी। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि इसमें कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

गांव-गांव तक शाखा लगाने को प्रेरित करेंगे

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत चार दिन तक रहकर स्वयंसेवकों को गांव-गांव तक शाखा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व का गुणात्मक विकास कैसे हो, इस पर भी वह अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा समाज-संगठन के प्रति समर्पण की भावना को लेकर सभी से अपनी राय साझा करेंगे।

]]>