संजय निरुपम का डांस और बप्पा की पूजा करते हुए वीडियो और तस्वीर को साझा करते हुए मोहित कंबोज ने लिखा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 03 Jan 2019 08:49:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 संजय निरुपम का डांस और बप्पा की पूजा करते हुए वीडियो और तस्वीर को साझा करते हुए मोहित कंबोज ने लिखा http://www.shauryatimes.com/news/25771 Thu, 03 Jan 2019 08:49:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25771  मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष मोहित कंबोज ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है. मोहित कंबोज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और एक फोटो को शेयर किया है. मोहित ने दावा किया है कि नए साल के मौके पर संजय निरुपम ने जनता को दिखाने और अपनी छवि को अच्छा दिखाने के लिए सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते हुए फोटो को शेयर किया था, लेकिन हकीकत में संजय निरुपम 31 दिसंबर की रात को होटल में जमकर डांस कर रहे थे.

संजय निरुपम के लिए मोहित ने लिखी ये लाइनें

संजय निरुपम का डांस और बप्पा की पूजा करते हुए वीडियो और तस्वीर को साझा करते हुए मोहित कंबोज ने लिखा, संजय निरुपम के दो चेहरे, जनता को दिखाने का चेहरा अलग और असली चेहरा अलग, जनता को बताया कि नववर्ष की शुरुआत मंदिर में दर्शन करके की, जबकि नववर्ष की पूरी रात मयखाने में गुज़री.

मोहित के वीडियो पर भड़के संजय

मोहित द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद संजय निरुपम ने अपने ट्विटर पर लिखा है, ‘हां मैंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाया, अगर बीजेपी के शासन में यह अपराध है तो सरकार को मेरे खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए.’

बता दें कि 1 जनवरी को सुबह संजय निरुपम ने कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया था. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय निरुपम की ओर से लिखा गया था कि वह नए साल के पहले दिन मुंबई के सिद्दीविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करने के लिए गए थे.  

]]>