संसद में बाधा पहुंचाने के आरोप में अन्नाद्रमुक के 26 सदस्य पांच दिन के लिए निलंबित – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Jan 2019 17:21:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 संसद में बाधा पहुंचाने के आरोप में अन्नाद्रमुक के 26 सदस्य पांच दिन के लिए निलंबित http://www.shauryatimes.com/news/25696 Wed, 02 Jan 2019 17:20:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25696 नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के 26 सदस्यों को आज सदन से निलंबित कर दिया। ये सदस्य शीतकालीन सत्र के अगले पांच दिनों की कार्यवाही में शामिल नही हो सकेंगे। बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में इस आशय की सूचना देते हुए कहा कि सत्र के शुरुआत से ही ये सदस्य लगातार कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे और मना करने के बावजूद आसन के समीप आकर हंगामा कर रहे थे। इस कारण इन सदस्यों को नियम 374ए के तहत सत्र में पांच दिनों के लिए निलंबित किया जाता है।

निलंबित होने वाले सदस्यों में में के. अशोक कुमार, आरके भरथीमोहन,एम. चंदक्राशी. डॉ, के गोपाल,, जी. हरि, आर. गोपाल कृष्णन, डॉ जयवर्धन जयकुमार, डॉ के. कामराज, पी. कुमार, एम, वसंथी सी. महेन्द्रन, के. मारागाथम, वी, सत्यभामा के नाम शामिल हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाने के बाद ये सदस्य पांच दिन के लिए कार्यवाही से निलंबित हो जाते हैं। सुमित्रा महाजन ने सदस्यों के निलंबन की घोषणा के बाद बैठक गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।

]]>