सनबर्न और मुहासों से बचाएगा ये तेल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 23 Mar 2019 07:12:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सनबर्न और मुहासों से बचाएगा ये तेल http://www.shauryatimes.com/news/36575 Sat, 23 Mar 2019 07:12:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36575 ऐसे बहुत से तेल हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं और अपने चेहरे के अनुसार उन्हें उपयोग में ले सकते हैं. प्राकर्तिक तौर पर त्वचा को सुंदर बनाने के लिए आज भी कई लोग ऐसे है जो घर के ही नुस्खों को आजमाते है. ऐसे ही आज हम एक तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कई परेशानी दूर कर सकते हैं. आपको सुंदर बना सकते हैऔर इन्ही में से एक है तमानु का तेल जो की त्वचा की सभी समस्याओ में फायदेमंद है. इसके बारे में आपने भी नहीं सुना होगा. 

* मुहांसों और मुहांसों के दाग

धब्बों से छुटकारा तमानु ऑयल से त्वचा पर मुहांसो के पड़े दाग-धब्बों से भी छुटकारा पाया जा सकता है. मुहांसे पर तमानु ऑयल लगाएं. दिन में दो-तीन बार तमानु ऑयल लगाएं.

* सनबर्न से छुटकारा
धूप में ज्यादा रहते हैं और इस वजह से आपकी त्वचा खराब हो गई है तो आपकी त्वचा को बड़ी तेजी से तमानु ऑयल ठीक कर सकता है. ये जली हुई त्वचा को आराम देकर स्किन की टैनिंग को तेजी खत्म करता है. प्रभावित हिस्से पर तमानु ऑयल लगाएं. कुछ ही दिनों में फर्क आपको खुद नज़र आएगा.

* नाइट रिपेयर क्रीम
पूरे दिन में आपकी त्वचा पर धूल-मिट्टी के कण चिपक जाते हैं. तमानु ऑयल आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है. ये त्वचा को मुलायम बनाकर उस पर पड़ी बारीक रेखाओं को मिटाता है. रात के समय चेहरे पर तमानु आयॅल लगाएं. सुबह तक आपकी त्वचा चमक उठेगी.

* बॉडी स्क्रब 
तमानु ऑयल में समुद्री नमक मिलाकर उससे बॉडी पर स्क्रब करें. ये स्क्रब आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट कर उसे नमी प्रदान करता है. इससे आपकी त्वचा बच्चों की तरह मुलायम हो जाएगी.

]]>