सर्दियों में ट्राई करें ये बूट्स – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 09 Jan 2020 08:59:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सर्दियों में ट्राई करें ये बूट्स, ठंड से बचाव के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक http://www.shauryatimes.com/news/73262 Thu, 09 Jan 2020 08:59:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73262 सर्दियां फैशनपरस्तो का फेवरेट मौसम होता है। इस सीज़न जो एक चीज़ सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती है, वह है बूट्स। आपने देखा होगा कि ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, सर्दियों में हर तरफ बूट्स ही बूट्स नज़र आते हैं। विंटर्स में बूट्स को जींस, ट्राउज़र्स, पैंट्स, लेगिंग्स या फिर ड्रेसेज़, किसी भी आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है। हम आपको बताएंगे आप सर्दियों में अपनी किन ड्रेसेस साथ इन बूट्स को पहनकर कैसे स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

boots in winters,or stylish look in winter try boots,trendy boots,boots fashion,fashion tips,fashion trends ,बूट्स, विंटर फैशन, फैशन ट्रेड्स, फैशन टिप्स

हाई लेंथ बूट्स

हाई लेंथ बूट्स को नी लेंथ फ्लोरल ड्रेस के साथ पहनें । ये लुक आपके ऑफिस और कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। ड्रेस और बूट्स के साथ गले में लॉन्ग चेन नेकलेस, हाथों में ब्रेसलेट और घड़ी कैरी कर सकतीं हैं।

व्हाइट बूट्स

डार्क कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ व्हाइट बूट्स पहनें। ये स्टाइल आपके लुक को परफेक्ट विंटर टच देगा। इसके साथ बीच वेव्स हेयर स्टाइल, बनाएं और सिर पर कैप और साइड में स्लिंग बैग कैरी करें। इस तरह के लुक को नाइट पार्टी में ट्राय करें।

boots in winters,or stylish look in winter try boots,trendy boots,boots fashion,fashion tips,fashion trends ,बूट्स, विंटर फैशन, फैशन ट्रेड्स, फैशन टिप्स

ब्लैक हाई लेंथ बूट्स

ब्लैक हाई लेंथ बूट्स को आप रफल्ड ड्रेस के साथ पहन सकतीं हैं। ये आपको एक परफेक्ट पार्टी लुक देगा। लूज़ कर्ल हेयरस्टाइल, मिनिमल मेकअप और साथ में एक स्टाइलिश सूटकेस बैग के साथ आप अपने इस लुक को ऑफिस पार्टी में भी ट्राय कर सकती हैं।

बूट्स खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

अगर आप बूट्स पहली बार ले रही हैं तो ऑनलाइन खरीदना अवॉइड करें। हमेशा शॉप पर जाकर ही बूट्स लें। अगर ब्रैंड और साइज़ को लेकर आप श्योर हैं तो ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।बूट्स खरीदने से पहले उन्हें दोनों पैरों में सॉक्स डालकर फिर ट्राय करें, क्योंकि इससे आपको बूट्स का परफेक्ट साइज़ मिल जाता है।

boots in winters,or stylish look in winter try boots,trendy boots,boots fashion,fashion tips,fashion trends ,बूट्स, विंटर फैशन, फैशन ट्रेड्स, फैशन टिप्स

साड़ी के साथ हाई लेंथ बूट्स

आप साड़ी के साथ हाई लेंथ बूट्स ही नहीं, बल्कि किसी भी तरह के बूट्स पहन सकती हैं, लेकिन साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके ने न बांध कर कुछ और तरीके से बांधें, जैसे- चूड़ीदार के साथ साड़ी या फिर लेगिंग्स के साथ साड़ी ड्रेप करें।

]]>