सर्दी में सेहत बनाये रखने के लिए दूध में उबालकर खाएं खजूर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 08 Dec 2018 11:09:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सर्दी में सेहत बनाये रखने के लिए दूध में उबालकर खाएं खजूर http://www.shauryatimes.com/news/21923 Sat, 08 Dec 2018 11:09:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21923 ड्राई फ्रूट्स सर्दी के मौसम में हमे काफी फायदा पहुंचाते हैं. अक्सरी सूखे मेवे को सर्दी के मौसम में खाय जाता है ताकि शरीर में गर्मी बनी रहे और हम बीमारी से दूर रहें. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं दूध के साथ खजूर खाने के फायदे. इनका सेवन करने से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती है. दूध में खजूर को उबाल कर खाने से करने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है. 

# कब्ज: खजूर का सेवन कब्ज दूर करने में सहायक है. खजूर में पोटेशियम होता है, इसलिए आप इसका सेवन दूध में डालकर भी कर सकती हैं.

# पाचन: खजूर में डाइटरी फाइबर पाए जाते हैं, जिस कारण यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करता है.

# हड्डियों को मजबूत बनाना: खजूर में कैल्शियम, कॉपर, मिनरल्स, मैग्नीज और सेलेनियम होता है, इसलिए खजूर का सेवन दूध में डालकर करने से हड्डियां मजबूत होती है.

# कालोन कैंसर: खजूर में होने वाले फाइबर कोलोन कैंसर को दूर करते हैं.

# वजन बढ़ाने में फायदेमंद: खजूर में कॉपर, मिनरल्स और प्रोटीन होता है, जो कि हमारे पतले शरीर में जान डालकर हमारे वजन को बढ़ाने में मदद करता है. खजूर को दूध में भिगोकर लेने से आसानी से वजन बढ़ने लगता है.

# दांतों की सड़न से राहत: खजूर में फलोरॉइड मिनरल्स होता है, जो कि हमारे दांतों को सड़ने से रोकने के साथ ही उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है.

]]>