सर्वे में खुलासा बड़े पदों पर नौकरी कर रहे 27% लोगों को टेंशन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 13 Nov 2019 06:05:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तनाव से जूझ रहे हैं 30 फीसद पेशेवर, सर्वे में खुलासा बड़े पदों पर नौकरी कर रहे 27% लोगों को टेंशन http://www.shauryatimes.com/news/64301 Wed, 13 Nov 2019 06:05:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64301 30 फीसद कामकाजी पेशेवरों को काम के दौरान मानसिक और भावनात्मक जोखिमों से जूझना पड़ता है और 28 फीसद लोग अवसाद से ग्रसित रहते हैं। हेल्थ-टेक स्टार्टअप विवांत के एक नए सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है।

अध्ययन के अनुसार, हर चार में से एक व्यक्ति को लगता है कि उनकी जीवनशैली और काम का संतुलन ठीक नहीं है और बड़े पदों पर नौकरी करने वाले 27 फीसद लोग तनाव में रहते हैं। यह सर्वेक्षण कामकाजी पेशेवरों के मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन करने और जागरूकता फैलाने के लिए किया गया था।

विवांत के सीईओ अदृति राहा ने कहा, ‘इस सर्वेक्षण में दो लाख से अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया गया था। अध्ययन के दौरान पाया गया कि 48 फीसद प्रतिभागी ऐसे हैं जिनकी जीवन शैली गतिहीन है।’

]]>