सलमान ख़ान की मूवी ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के न्यू गाना ‘दिल दे दिया’ की घोषणा… – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 29 Apr 2021 09:49:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सलमान ख़ान की मूवी ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के न्यू गाना ‘दिल दे दिया’ की घोषणा… http://www.shauryatimes.com/news/110160 Thu, 29 Apr 2021 09:49:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=110160 बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की रिलीज डेट की घोषणा के बाद से फैंस की उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब फिल्म के न्यू सॉन्ग दिल दे दिया को जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी एसके फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है।

एसके फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग की एक वीडियो क्लिप शेयर कर बताया कि सॉन्ग ‘दिल दे दिया’ शुक्रवार को रिलीज होने जा रहा है। वीडियो की शुरुआत में सॉन्ग का ट्रैक साउंड सुनाई देते है, जिसपर जैकलीन फर्नांडिस सलमान खान के साथ बोल्ड अवतार में डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं। सॉन्ग का ट्रैक साउंथ फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

इस न्यू सॉन्ग वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एसके फिल्म्स ने कैप्शन लिखा, ‘एक मजेदार ट्रैक के लिए तैयार हो जाओं।’ इससे पहले 26 अप्रैल को सॉन्ग ‘सीटी मार’ को रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान खान और दिशा पाटनी शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म का ये सॉन्ग रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पहले नंबर पर बना हुआ है।

गाने ‘सीटी मार’ के ट्रैक म्यूजिक को देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) ने कंपोज किया है और शब्बीर अहमद ने गाने को लिखा है। इस गाने को कमाल खान और यूलिया वंतूर ने गाया है। हाल ही दिशा पाटनी और एसके फिल्म्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर सॉन्गी की बीटीएस वीडियो को शेयर किया था, जिसमें सलमान खान, दिशा पाटनी और प्रभुदेवा सॉन्ग के स्टेप्स के बारें में बात करते नजर आ रहे हैं।

प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के पुलिस आधिकारी राधे की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो एनकांउटर्स स्पेशलिस्ट है और 97 एनकांउटर्स कर चुका है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और फेमस एक्टर जैकी श्रॉफ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से अब ओटीटी प्लेट फॉर्म ज़ी 5 पर 13 मई को रिलीज किया जाएगा।

 

]]>